आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। शनिवार को नूरवाला स्थित एवी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में हरियाली तीज का त्योहार बड़े हर्षोउल्स के साथ मनाया गया। बच्चे रंग बिरंगी पोशाक पहन कर व एक नई मुस्कान के साथ स्कूल में तीज का त्योहार मनाते हुए दिखाई दिए। इस अवसर पर बच्चों द्वारा कुछ प्रतियोगिताएं करवाई गई।
![Panipat News/Various competitions organized in AV Public School on the occasion of Hariyali Teej](https://www.aajsamaaj.com/wp-content/uploads/2022/07/IMG-20220730-WA0007-261x300.jpg)
मेहंदी प्रतियोगिता करवाई
बच्चों ने हरियाली तीज के उपलक्ष्य में (नृत्य कला, पेंटिंग, पिक्चर, चार्ट और तीज के उपलक्ष्य में कविता सुनाई। कुछ छात्राओं द्वारा मेहंदी लगाने की प्रतियोगिता करवाई। सभी बच्चों ने अलग अलग प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़ कर भाग लिया। सभी बच्चे और अध्यापक गण बहुत प्रसन्न थे। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य राजेंद्र शास्त्री, मधुबाला शास्त्री, निशांत, ममता, सपना, गीता अरोरा, अंजलि, बिमला, भावना, ज्योति, काजल, नीरज, रचना, मंजू, सिमरन, शालू उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : महिलाओं के लिए खास क्यों हरियाली तीज
ये भी पढ़ें : सोमवती अमावस्या के दिन दुर्लभ संयोग
ये भी पढ़ें : पूर्वजो की आत्मा की शांति के लिए फल्गू तीर्थ