आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। डॉ.एमकेके आर्य मॉडल स्कूल में वीरवार को ‘अंबेडकर जयंती’ के अवसर’ पर विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जीवन की उपलब्धियों और सराहनीय कार्यों पर विचाराभिव्यक्ति क्रियाकलाप का आयोजन किया गया। इस क्रिया कलाप में सामाजिक विज्ञान की विभागाध्यक्षा निशा खुराना तथा सामाजिक विज्ञान के अध्यापक व अध्यापिकाओं ने क्रियाकलाप में छात्रों का मार्गदर्शन किया।
छात्रों को समाज सेवा के प्रति प्रेरित किया
कक्षा 5वीं बी के पुण्यम, सातवीं सी की सिफत, आठवीं ए की अंशी, दसवीं ए-2 की मानसी और प्रशस्ति, सातवीं डी के त्रिजल के द्वारा अपनी विचाराभिव्यक्ति में बताया गया कि प्रति वर्ष 14 अप्रैल को डॉ भीम राव अम्बेडकर की जयंती मनाई जाती है। अम्बेडकर को सम्मान और श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए इस दिन को पूरे भारत में आधिकारिक अवकाश के रुप में घोषित किया गया है। 1990 में डॉ. अम्बेडकर के मरणोपरांत उन्हें भारत रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके पश्चात सामाजिक विज्ञान की अध्यापिका नीलम गुलाटी ने अपने भाषण द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जीवन की महत्वपूर्ण उपलब्धियों को और समाज के प्रति उनके समर्पण की भावना को बताते हुए छात्रों को समाज सेवा के प्रति प्रेरित किया।
डॉ. भीमराव अंबेडकर पर ‘ट्रिब्यूट राइटिंग’ क्रियाकलाप करवाया
इस कार्यक्रम के दौरान कक्षा चौथी से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। अवसर पर विभिन्न क्रियाकलापों का आयोजन हुआ जैसे ‘डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर अभिनव पोस्टर निर्माण, रेखा चित्र निर्माण, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के प्रसिद्ध कथन, बायो स्केच में भाग लेकर विद्यार्थियों ने अपनी बौद्धिक और सृजनात्मक क्षमता का प्रदर्शन किया। रचनात्मक लेखन क्रियाकलाप में कक्षा चौथी व पाँचवीं के विद्यार्थियों का विषय था डॉ भीमराव अंबेडकर पर ‘निबंध लेखन’,छठी कक्षा का ‘बायो स्केच’,सातवी का ‘डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के ‘प्रसिद्ध कथन’, कक्षा आठवीं का ‘लिखित प्रश्नोत्तरी’ नौवीं और दसवीं का ‘अभिनव पोस्टर निर्माण’ और ‘रेखाचित्र निर्माण’ इसके पश्चात कक्षा ग्यारहवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर ‘ट्रिब्यूट राइटिंग’ क्रियाकलाप करवाया गया।
प्रतियोगिता बहुत ही उत्साहवर्धक रही
यह प्रतियोगिता अध्यापकों द्वारा कक्षा-कक्ष में करवाई गई। यह प्रतियोगिता बहुत ही उत्साहवर्धक रही। इस प्रतियोगिता ने विद्यार्थियों की रचनात्मक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए उन्हें प्रेरित किया। इस ज्ञानवर्धक गतिविधि में सभी विद्यार्थियों की उत्साहजनक भागीदारी देखने योग्य थी। विद्यालय के प्रधानाचार्य मधुप परासर, शैक्षिक सलाहकार मंजू सेतिया और भाषा व गतिविधि प्रभारी मीरा मारवाह ने भी संबोधित किया।
यह भी पढ़ें : सीएम फ्लाइंग में बुक डिपो व निजी स्कूल की रेड
यह भी पढ़ें : Legally Speaking : उमेश पाल हत्याकांड: अतीक अहमद की बहन और भांजी ने दाखिल की सरेंडर अर्जी, गुरुवार होगी सुनवाई
यह भी पढ़ें : नसीबपुर में मनाया पंजाब नेशनल बैंक का 129वां स्थापना दिवस