Panipat News: आर्य कॉलेज की वंशिका ने केयूके में पहला व निम्मी ने हासिल किया दूसरा स्थान

0
82
Panipat News Vanshika of Arya College got first position and Nimmi got second position in KUK
पानीपत। शनिवार को कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र ने बीएससी मेडिकल,नॉन मेडिकल व बीएससी कंप्यूटर साइंस के छठे सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित किए।  जिसमें आर्य कॉलेज की छात्रा वंशिका ने पहला व निम्मी ने दूसरा स्थान हासिल कर आर्य महाविद्यालय का नाम रोशन किया। आर्य कॉलेज प्रबंधक समिति के वरिष्ठ सदस्य विरेंद्र सिंगला व कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने मेरिट सूची में प्रथम स्थान बनाने वाली छात्राओं का कालेज प्रांगण में मिठाई खिलाकर स्वागत किया व छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और साथ ही कॉलेज के साइंस विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. गीतांजली धवन, डॉ. अनिल वर्मा, प्रो. सीखा गर्ग, सुदेश कुमारी,प्राध्यापिका अदिति मित्तल समेत सभी स्टाफ सदस्यों को इस खास उपलब्धि पर बधाई दी।
प्रबंधक समिति के वरिष्ठ सदस्य विरेंद्र सिंगला ने कहा कि आर्य कॉलेज के विद्यार्थी ना केवल उस शैक्षणिक क्षेत्र में बल्कि खेलकूद व सांस्कृतिक गतिविधियों में भी महाविद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें अपने विद्यार्थियों पर गर्व है। प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र ने बीएससी मेडिकल,नॉन मेडिकल व बीएससी कंप्यूटर साइंस के छठे सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित किए। इस परीक्षा परिणाम में आर्य कॉलेज की बीएससी नॉन मेडिकल की छात्रा वंशिका ने 2711 अंक लेकर केयूके की टॉप टेन की सूची में पहला स्थान हासिल किया।
वहीं बीएससी कंप्यूटर साइंस के छठे सेमेस्टर की छात्रा निम्मी ने 2591 अंक लेकर टॉप टेन की सूची में दूसरा स्थान हासिल किया व बीएससी मेडिकल की छात्रा ख़ुशबू अग्रवाल ने 2510 अंक लेकर सूची में आठवाँ स्थान हासिल किया। इसी के साथ ही पूजा, नेहा व नीतू ने भी मेरिट सूची में अपना नाम दर्ज करवाया। अंत में डॉ. गुप्ता ने यह भी बताया की गत दिनों बी.कॉम के छठे सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में भी आर्य कॉलेज की छात्रा नीतू ने पूरे कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में पहला स्थान हासिल किया था। इस अवसर पर सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।