Van Mahotsav at PRPC : पीआरपीसी में वन महोत्सव का हुआ उत्साहपूर्ण शुभारंभ

0
213
Panipat News-Van Mahotsav at PRPC
Panipat News-Van Mahotsav at PRPC
Aaj Samaj (आज समाज),Van Mahotsav at PRPC, पानीपत: वन महोत्सव के महत्व को ध्यान में रखते हुए एम.एल.डहरिया , कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख (पीआरपीसी) ने रिफाइनरी टाउनशिप में मुख्य-महाप्रबंधकगण, महाप्रबंधकगण और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में वन महोत्सव उत्सव का उद्घाटन किया। इस अवसर पर 25 फलों के पौधे लगाए गए तथा 2000 फलों के पौधे वितरित किए गए । इस अवसर पर डहरिया द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। डहरिया ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए और उनकी देखभाल करनी चाहिए।

पर्यावरण की रक्षा के लिए अपना योगदान देना चाहिए

उन्होंने आह्वान किया कि पर्यावरण संरक्षण हमारी प्रमुख जिम्मेदारी है और प्रत्येक व्यक्ति को पर्यावरण की रक्षा के लिए अपना योगदान देना चाहिए। हमारा कर्तव्य है कि हम आने वाली पीढ़ी को हर तरह से स्वस्थ वातावरण प्रदान करें। उन्होंने कहा कि वन महोत्सव “पेड़ों के त्योहार” के रूप में भी मनाया जाता है। जुलाई के पहले सप्ताह में भारत में मनाया जाने वाला व सप्ताह भर चलने वाला वार्षिक वृक्षारोपण उत्सव है। इस सप्ताह में हर साल लोगों द्वारा पूरे देश में लाखों पौधे लगाए जाते हैं। महोत्सव की शुरुआत वर्ष 1950 में कृषि मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा की गई थी। इसका प्रमुख उद्देश्य भारत का पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने और पर्यावरणीय स्थिरता सुनिश्चित करने में पेड़ों और जंगलों के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करना है ।

यह भी पढ़ें : Benefits of Raisin Water : किशमिश महिलाओं के लिए अमृत, जानिए किशमिश के पानी के फायदे के बारे में

यह भी पढ़ें : Guru Purnima : आज है गुरु पूर्णिमा घर में सुख-शांति के लिए करें ये आसान उपाय

Connect With Us: Twitter Facebook