पानीपत। वार्ड -9 पठान मोहल्ला वाल्मीकि भवन निर्माण के लिए पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज की अनुशंसा से मुख्यमंत्री हरियाणा द्वारा एसडी विद्या मंदिर में 50 लाख रुपए की घोषणा किए जाने की खुशी में पानीपत शहर के प्रमुख गणमान्य वाल्मीकि समाज के लोगों ने विधायक प्रमोद विज को पगड़ी व फूल मालाओं से जबरदस्त स्वागत किया। इस अवसर पर प्राण रत्नाकर, सरपरस्त, जय भगवान, संतलाल, रविंद्र सिरसवाल, बालाराम, संजय कुमार, सुरेश कांगड़ा, बसंत बोहत, रॉकी गहलोत, राजीव लिडलान, सनी लिडलान, योगेश कुमार, सतीश कुमार, पदम कुमार, विजय कुमार, धीरज, रवि शेरगिल, दिनेश  कांगड़ा, सुनील बिडलान विकास तशाम उपस्थित रहे।