आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। आर्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पानीपत में वैक्सिनेशन शिविर का आयोजन स्वास्थ्य विभाग की टीम से डॉ. जगजीत आहूजा के नेतृत्व में किया गया। इस शिविर में 12 वर्ष से ऊपर तक के स्कूली बच्चों और साथ मे आए हुए अभिभावकों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बारी बारी से टीका लगाया गया। मेडिकल टीम द्वारा स्कूली बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जानकारी दी और जागरूक करते हुए कहा कि दो गज की दूरी के साथ साथ मास्क बेहद जरूरी है। बच्चे स्वयं जागरूक हों, और आसपास के लोंगो को भी जागरूक करें।
क्षेत्रीय स्कूलों को चिन्हित कर लगाया जा रहा है टीका
विद्यालय के प्रधानाचार्य मनीष घनघस ने जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों को टीके के साथ संक्रमण से बचाव के लिए समय समय पर स्कूल हर सम्भव प्रयास करता रहता है, ताकि आने वाला देश का भविष्य सुरक्षित रहे। डॉ. जगजीत आहूजा ने वार्ता के दौरान बताया कि उच्चधिकारियों के निर्देश पर बच्चों को टीका लगाने के लिए क्षेत्रीय स्कूलों को चिन्हित कर शिविर लगाकर टीका लगाया जा रहा है, ताकि बच्चों को संक्रमण से बचाया जा सके। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक समिति के मैनेजर रामपाल, अशोक, प्रवीण वर्मा, अनिल, दिनेश तथा मेडिकल टीम के सदस्य दिव्या, सुदेश आदि मौजूद रहे।