Vaccination Camp : स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गर्भवती महिलाओ और बच्चों को लगाए टीके : डॉक्टर  दीपक सैनी

0
154
Panipat News-Vaccination Camp 
Panipat News-Vaccination Camp 
Aaj Samaj (आज समाज),Vaccination Camp, पानीपत: बुधवार को चिकित्सा अधिकारी पीएचसी उझा,डॉक्टर दीपक सैनी के आदेसानुसार, पीएचसी उझा के अंतर्गत आने वाले गांव व उप स्वास्थ्य केंद्र कुराड, रिसालू, नवादा आर, गढ़ी बेसिक, तामशाबाद, झाम्भा गांव में नियमित टीकाकरण कैंप लगाया गया। आज के टीकाकरण कैंप में स्वास्थ्य कर्मचारियों ने 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों व गर्भवती महिलाओ को टीके लगाए गए। स्वास्थ्य एल एच वी संतोष देवी ने बताया की आज के टीका करण कैंप में 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को काली खांशी, गलघोंटू, दिमागी बुखार, टेट्नेस्, पोलियो, दस्त, खसरा, निमोनिया व तपेदिक आदि बिमारियो की रोकथाम के लिए टीकाकरण किया गया। और आज ही गर्भवती महिलाओ को भी टेट्नेस् के टीके लगाए गए। और गर्भवती महिलाओ के खून की जांच की। और गर्भवती महिलाओ को तय समय मे सारी जाँच करवाने और गर्भवस्था के दौरान संतुलित आहार और आयरन/फोलिक एसिड की गोलियां खाने की सलाह दी।आज के गांव कुराड के टीकाकरण कैंप में स्वीटी रानी एएनएम और सोनिया रानी एएनएम व सतबीर सिंह एम पी एच डबल्यू  (एम) व सी एच ओ गोपेश गर्ग व रीना/कमला आशा कार्यकर्ता व पूनम आंगनवाडी  कार्यकर्ता मौजूद रहे।