Aaj Samaj (आज समाज),Utkarsh Scholarship Test, पानीपत : लाला जयकुमार जैन एजुकेशन सोसायटी की तरफ से सभी समुदाय के होनहार छात्रों के लिए शनिवार को ऑल इंडिया उत्कर्ष स्कॉलरशिप टेस्ट आयोजित किया गया। इस टेस्ट को देश के अलग–अलग राज्यों में आयोजित किया गया। इन अनेक एग्जाम सेंटर में से हरियाणा के पानीपत जिले के पीकेजी कॉलेज में सबसे अधिक छात्रों की उपस्थिति दर्ज की गई। पीकेजी कॉलेज 852 छात्रों का एग्जाम सेंटर बना।
30 लाख तक स्कॉलरशिप प्रदान करने का वादा
इस स्कॉलरशिप टेस्ट में जो छात्र टॉप रैंक स्कोर करेगा उसको अलग–2 पुरस्कार जैसे लैपटॉप, टैबलेट और मोबाइल इनाम में दिए जायेंगे और टॉप रैंक प्राप्त छात्रों को सोसायटी ने 30 लाख तक स्कॉलरशिप प्रदान करने का वादा किया है। यह शिक्षा जगत में लाला जयकुमार जैन सोसायटी का होनहार छात्रों के लिए महत्वपूर्ण सहयोग है। सोसायटी की तरफ से सभी छात्रों को लंच स्पॉन्सर किया गया और इसके साथ ही करियर काउंसलिंग पर शान हिंदुस्तानी द्वारा छात्रों का मार्गदर्शन किया गया। उन्होंने छात्रों को 5डी मंत्र के बारे में बताया। 5डी अर्थात डेस्टिनेशन, डायरेक्शन, ड्यूरेशन, डेडीकेशन और डेस्टिनी।
सफल होने के लिए सबसे पहले अपनी मंजिल निर्धारित करनी चाहिए
उन्होंने बताया जिंदगी में सफल होने के लिए सबसे पहले अपनी मंजिल निर्धारित करनी चाहिए दूसरा सही दिशा में अग्रसर होना, तीसरा मंजिल प्राप्त करने का समय निर्धारित करना, चौथा लक्ष्य के प्रति समर्पण भाव रखना और पांचवा एवं सबसे महत्वपूर्ण भाग्य का साथ होना। जो छात्र इस 5डी मंत्र को अपने जीवन में उतार लेता है वह निश्चय ही मंजिल को प्राप्त कर लेता है। भाग्य को अपनी मुठ्ठी में करने के लिए उन्होंने अपने माता–पिता व गुरु जनों की सेवा करने का मार्गदर्शन किया और इसके साथ ही कभी भी हार ना मानने की मानसिकता धारण करने को कहा।
सभी छात्रों को सोसायटी की तरफ से सर्टिफिकेट भी प्रदान किए गए
अगर छात्र इतना कर लेता है तो उसका कमजोर भाग्य भी मजबूत हो जाएगा। आखिर में सभी छात्रों को सोसायटी की तरफ से सर्टिफिकेट भी प्रदान किए गए। पीकेजी ग्रुप के चेयरमैन गौरव जैन जी और एमडी गीता जैन ने लाला जयकुमार जैन सोसायटी का अभिवादन किया कि उन्होंने इस मेगा स्कॉलरशिप टेस्ट को करवाने का मौका पीकेजी ग्रुप को प्रदान किया। डीन नीरज कुमार और प्रिंसिपल सुरेश जांगड़ा ने बताया कि लाला जयकुमार सोसायटी छात्रों के उत्थान के लिए कई वर्षो के कार्य कर रही है और आगे भी ऐसे टेस्ट आयोजित करवाती रहेगी। इस महत्वपूर्ण अवसर पर पीकेजी ग्रुप के सभी स्टाफ का अविस्मरणीय योगदान रहा।
यह भी पढ़ें : NIILM University : एन आईआई एल एम अंडर ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए दाखिला प्रक्रिया आज से शुरू
यह भी पढ़ें :Watermelon Benefits: गर्मियों में तरबूज खाने से मिलते है गजब के फायदे, जानिए 5 बड़े फायदों के बारें में