Urvi Panipat District Topper : डॉ. एमकेके आर्य मॉडल स्कूल 12वीं कक्षा की उर्वी बनी जिला टॉपर
Panipat News/Urvi Panipat District Topper
Aaj Samaj (आज समाज),Urvi Panipat District Topper, पानीपत : विद्यालय एक विशिष्ट वातावरण की रचना करते है, जिससे बालक के व्यक्तित्व में सामाजिकता, शिष्टाचार, सहानुभूति, निष्पक्षता, सहयोग और सहकार जैसे वांछनीय गुणों का विकास होता है। इस कथन को सत्य सिद्ध करता है डॉ. एमकेके आर्य मॉडल स्कूल जहां से समाज को प्रतिवर्ष आदर्श विद्यार्थी और सभ्य व श्रेष्ठ नागरिक प्राप्त होते है। इस वर्ष सीबीएसई बोर्ड के बारहवी के परीक्षा में विद्यालय की उर्वी मक्कर ने 99.2 प्रतिशत अंक आर सम्पूर्ण जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर जीत का परचम लहराया।
सफलता का श्रेय विद्यालय के प्रशासन, प्रधानाचार्य व अध्यापकों को
उर्वी मक्क्ड़ अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के प्रशासन, प्रधानाचार्य व अध्यापकों को देती है। उनके मार्गदर्शन से उर्वी ने सफलता के इस मुकाम को प्राप्त किया। विद्यालय के अध्यापकों के परिश्रम, कुशल मार्गदर्शन से शिष्य को सर्वश्रेष्ठ बनाने की कला ही उन्हें सबसे अलग बनाती हैै। विद्यालय खेल, कला, नृत्य, संगीत सभी क्षेत्रों में अग्रणी है। इस विद्यालय में विद्यार्थियों की मानसिक योग्यताओं का विकास सन्तुलित मस्तिष्क का निर्माण, आर्थिक व कुशलतम चरित्र का विकास होता है। विद्यालय के विद्यार्थियों में शिक्षा का उच्च गुणात्मक स्तर देखने को मिलता।
विद्यालय में सारे कर्मचारी और शिक्षकगण अनुभवी
अध्यापकों की शिक्षा और प्रशिक्षण से ही पिछले वर्ष भी बोर्ड परीक्षा में दसवीं की गरिमा सिदाना ने राष्ट्रीय स्तर तृतीय स्थान प्राप्त किया और जिले में दसवीं की टॉपर रहीं। ऐसे आदर्श विद्यालय में सारे कर्मचारी और शिक्षकगण अनुभवी है। डॉ. एमकेके आर्य मॉडल स्कूल में विद्यार्थी, शिक्षक, प्राचार्य सभी का महत्व है, सभी का सकारात्मक दृष्टिकोण विद्यालय को उंचाईयों तक ले जाता है। विद्यालय विद्यार्थियों के उन्नति में ख़ास भूमिका अदा करता है और भविष्य में हर चुनौतियों से उन्हें लड़ना भी सिखाता है। ऐसे आदर्श विद्यालय पर विद्यार्थियों और समाज को गर्व होना चाहिए।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मधुप पराशर, सीए जसबीर कुमार एवं अध्यापकगण उपस्थित रहे। और उर्वी मक्कड़ एवं उसके परिवार को पुष्प गुच्छ भेंट करते हुए उर्वी के जीत की बधाई दी।
विद्यालय का बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम इस प्रकार रहा