शहरी महिलाओं ने विभिन्न स्पर्धाओं में किया प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन

0
322
Panipat News/Urban women made a strong display of talent in various competitions
Panipat News/Urban women made a strong display of talent in various competitions
  • महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने को लेकर एक दिवसीय स्पोर्ट्स मिट आयोजित

 

आज समाज डिजिटल, पानीपत :

 

पानीपत। महिला एवं बाल विकास विभाग की और से पानीपत शहरी की महिलाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए मॉडल टाऊन स्थित शिवाजी खेल स्टेडियम में एक दिवसीय स्पोर्ट्स मिट का आयोजन किया गया। इस स्पोटर््स मिट में शहरी क्षेत्र की महिलाओं ने विभिन्न स्पर्धाओं में भाग लेकर इनाम झटके। स्पोर्ट्स मिट में सीडीपीओ रजनी दत्ता ने बतौर मुख्या अतिथि भाग लिया व अव्वल रही शहरी महिला प्रतिभाओं को पारितोषित वितरित किये। इस एक दिवसीय स्पोट्र्स मिट में पानीपत शहर की 18 से 30 आयु व 30 से ज्यादा आयु की करीब 250 महिलाओं ने भाग लेकर अपनी प्रतिस्पर्धा का जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने व उनकी खेलों में रूचि प्रैदा करने को लेकर किये जाते हैं।

 

Panipat News/Urban women made a strong display of talent in various competitions
Panipat News/Urban women made a strong display of talent in various competitions

100 मीटर दौड़ में रविता देसराज कालोनी प्रथम

दोपहर बाद तक चली इस स्पोर्ट्स मिट में 100 मीटर दौड़ में रविता देसराज कालोनी ने प्रथम, आशा आजाद नगर ने द्वितीय व प्रीतम कुम्हार मोहला ने तृतीय स्थान हासिल किया। 300 मीटर दौड़ में भारती विद्यानंद कालोनी ने प्रथम स्थान, शिवानी इमाम साहिब कालोनी ने द्वितीय व मुस्कान खटीक बस्ती ने तृतीय स्थान हासिल किया। 400 मीटर दौड़ में प्रेरणा विद्यानंद कालोनी ने प्रथम स्थान, प्रियंका विद्यानंद कालोनी ने द्वितीय व निशा राजीव कालोनी ने तृतीय स्थान हासिल किया। साईकिल दौड़ में पूजा धुप सिंह कालोनी ने प्रथम, खुशबू बतरा कालोनी ने द्वितीय व प्रीति आजाद नगर ने तृतीय स्थान हासिल किया। 30 से ज्यादा आयु की महिलाओं के लिए आयोजित की गई पटेटो दौड़ में सीमा कप्तान नगर ने प्रथम, निशा आजाद नगर ने द्वितीय व सरिता बतरा कॉलोनी ने तृतीय स्थान हासिल किया।

 

Panipat News/Urban women made a strong display of talent in various competitions
Panipat News/Urban women made a strong display of talent in various competitions

30 से ज्यादा आयु की महिलाओं की मटका दौड़ में सरोज कुम्हार मोहला प्रथम

30 से ज्यादा आयु की महिलाओं की मटका दौड़ में सरोज कुम्हार मोहला ने प्रथम, मंजू कुम्हार मोहला द्वितीय व संतोष देशराज कालोनी ने तृतीय स्थान हासिल किया। विभिन्न स्पर्धाओं में इनाम जितने वाली महिलाओं को सीडीपीओ रजनी दत्ता ने प्रथम स्थान हासिल करने वाली महिलाओं को 21 सौ रुपये, द्वितीय स्थान हासिल करने वाली महिलाओं को 11 सौ व तृतीय स्थान हासिल करने वाली महिलाओं को 750 रुपये की नकद राशि देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सीडीपीओ रजनी दत्ता के अलावा सुपर वाईजर मंजू अहलावत, पूजा भारती , सुशीला देवी, भावना, सरोजबाला व सुनील आदि उपस्थित रही।

 

 

 

ये भी पढ़ें : कोहरे के दौरान सावधानी बरतने की अपील

ये भी पढ़ें : नए साल के उपलक्ष में ओपन शैल्टर होम पटीकरा में कार्यक्रम आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook