आज समाज डिटिजल, पानीपत :

 

पानीपत। शहरी विधायक और डीसी सुशील सारवान ने रविवार को हलवाई हट्टे में पहुंचकर सत्तो चाट भंडार पर पीट्ठी वाली पूरी और सब्जी के साथ साथ लस्सी का जायका लिया। वहां पहुंचने पर हलवाई हट्टे के प्रधान विशाल वर्मा ने विधायक प्रमोद विज और उपायुक्त सुशील सारवान के साथ-साथ अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्डा का स्वागत किया। विधायक और उपायुक्त ने एक आम जन की तरह सत्तो चाट भंडार के अंदर बैठकर ही पूरी सब्जी का आनंद लिया।

 

हलवाई हट्टे से संबंधित अनेक समस्याओं को विधायक और उपायुक्त के समक्ष रखा

बाजार के प्रधान विशाल वर्मा ने हलवाई हट्टे से संबंधित अनेक समस्याओं को विधायक और उपायुक्त के समक्ष रखा। उन्होंने इन समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने का आश्वासन भी दिया। विधायक प्रमोद विज और डीसी सुशील सारवान, एडीसी वीना हुड्डा को अपनी दुकान पर पहुंचने पर सत्तो चाट भंडार के मालिक आशीष(आशु) ने उनका कोटि कोटि धन्यवाद किया। साथ में समाजसेवी सचिन शशि कपूर भी मौजूद रहे।

 

 

 

Connect With Us: Twitter Facebook