प्रॉपर्टी आईडी के सुधार को लेकर सक्रिय हुए शहरी विधायक प्रमोद विज
चंडीगढ़ में अधिकारियों को समस्याओं से करवाया अवगत
मुख्यमंत्री मनोहर लाल के अतिरिक्त प्रधान सचिव अमित अगरावल और चीफ टाउन प्लानर केके वार्ष्णेय के साथ की बैठक
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। पानीपत शहर विधानसभा में जनता को प्रॉपर्टी आईडी में डेवेलपमेंट चार्ज, अनएप्रूव्ड लोकेशन और प्रॉपर्टी आईडी में नाम और विभिन्न श्रेणी में नाम सुधार व अन्य परिवर्तन को लेकर आ रही समस्याओं के समाधान के लिए पानीपत शहर विधायक प्रमोद विज ने राजधानी चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के अतिरिक्त प्रधान सचिव अमित कुमार अगरावल और चीफ टाउन प्लानर केके वार्ष्णेय से प्रॉपर्टी आईडी में जनमानस को आ रही समस्याओं से अवगत कराया। अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान प्रॉपर्टी आईडी में सुधार के लिए तय प्रक्रिया के सरलीकरण पर चर्चा की। अधिकारियों ने विधायक विज को आश्वासन दिया है कि आने वाले एक दो सप्ताह में प्रॉपर्टी आईडी संबंधित प्रक्रिया में सुधार किया जाएगा एवं समस्याओं का निराकरण किया जाएगा और सरकार द्वारा पानीपत की जनता की हर संभव प्रयास किया जाएगा।
विधायक विज के इस सार्थक प्रयास के लिए पानीपत की जनता में जगी उम्मीद
प्रॉपर्टी आईडी में सुधार के लिए प्रक्रिया के सरलीकरण के लिए विधायक प्रमोद विज द्वारा किए गए, प्रयास से जनता में उम्मीद की किरण जगी है। शांति नगर निवासी सरदार प्रीतपाल सिंह और भाटिया कॉलोनी निवासी वीरेंद्र तनेजा ने कहा कि हम लम्बे समय से प्रॉपर्टी आईडी में सुधार के लिए परेशान थे। विधायक विज के प्रयास से पानीपत की जनता को काफी राहत मिलेगी।
पानीपत वासियों की समस्या के समाधान के लिए हर संभव प्रयास करना मेरा धर्म
जनप्रतिनिधि होने के नाते मेरा फर्ज बनता है कि आम जनता को यदि कोई समस्या आती है तो उसके समाधान के लिए प्रयास करूं। इसीलिए मैंने पानीपत शहरवासियों को प्रॉपर्टी आईडी विवरण में सुधार के लिए आ रही दिक्कतों को उच्च अचिकारियों तक पहुंचाया है। आश्वासन मिला है कि शीघ्र ही इस समस्या का समाधान हो जाएगा।