Updation of Aadhaar Card is Necessary : आधार है महत्वपूर्ण दस्तावेज, पता और मोबाइल नम्बर हमेशा रखें अपडेट:  उपायुक्त

0
173
Panipat News/Updation of Aadhaar Card is Necessary
Panipat News/Updation of Aadhaar Card is Necessary
Aaj Samaj (आज समाज),Updation of Aadhaar Card is Necessary,पानीपत: यदि किसी व्यक्ति को आधार कार्ड बनवाए 10 वर्ष से अधिक समय हो गया है तो उसे अपडेट अवश्य करवा लें। आधार कार्ड धारकों को अपने आधार कार्ड का अपडेशन करवाना अति आवश्यक है। अपने पते का प्रमाण और पहचान का प्रमाण लेकर अपने नजदीकी आधार केन्द्र से यह कार्य पूर्ण करवा सकते हैं क्योंकि अब आधार कार्ड महत्वपूर्ण दस्तावेजों में शामिल है।

15 वर्ष तक के बच्चों का आधार कार्ड में बायोमैट्रिक अपडेट करवाना भी जरूरी

उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया ने बताया कि केंद्र सरकार ने आधार कार्ड के नियमों में संशोधन करते हुए कुछ बदलाव किया है। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा जारी गजट पत्र में प्रकाशित नोटिफिकेशन के मुताबिक आधार अपडेट होने से सेंट्रल आइडेंटी डाटा में इससे जुड़ी जानकारी रिपॉजिटरी में लगातार स्थिरता सुनिश्चित होगी। उन्होंने बताया कि इस नोटिफिकेशन के अनुसार आधार धारक आधार के नामांकन की तारीख से हर दस साल पूरे होने पर कम से कम एक बार पहचान और निवास प्रमाण वाले दस्तावेजों का अपडेट करवा सकते हैं। इससे सी.आई.डी.आर. में आधार से जुड़ी जानकारी निरन्तर आधार पर स्टिक सुनिश्चित होगी। उन्होंने बताया क इस प्रक्रिया के तहत पांच वर्ष से 15 वर्ष तक के बच्चों का आधार कार्ड में बायोमैट्रिक अपडेट करवाना भी जरूरी है।

माई आधार पोर्टल व एप से करें ऑनलाइन

उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया ने बताया कि आधार धारकों को सुविधा प्रदान करने के लिए यू.आई.डी.ए.आई. ने अपडेट डॉक्यूमैंट का फिचर डेवलॉप किया है। इस सुविधा का उपयोग माई आधार पोर्टल और माई आधार एप के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि सम्बंधित व्यक्ति इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए किसी भी आधार नामांकन केन्द्र पर भी जा सकते हैं। नई सुविधा प्रमाण पत्र जो नाम और फोटो युक्त तथा निवास प्रमाण पत्र जो नाम और फोटोयुक्त दस्तावेज अपडेट कर सम्बंधित जानकारी को फिर से सत्यापित करवा सकते हैं।