पानीपत में अज्ञात बदमाशों ने किरयाना दुकान संचालक से चिट्ठी के जरिए मांगी 3 करोड़ की रंगदारी

0
236
Panipat News/Unknown miscreants in Panipat sought extortion of 3 crores through a letter from the grocery shop operator
Panipat News/Unknown miscreants in Panipat sought extortion of 3 crores through a letter from the grocery shop operator
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। पानीपत में सनौली रोड स्थित एक किरयाना दुकान संचालक से 3 करोड़ की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। बदमाशों ने डाक के जरिए चिट्ठी भेजी। चि्ट्ठी में लिखा है कि 20-8 तक रुपए तैयार रखना। चिट्ठी में आगे लिखा है कि अगर पुलिस या किसी और को इस बारे में बताया तो इसका अंजाम बुरा होगा डैमो देखने के लिए तैयार रहना।दुकानदार ने मामले की शिकायत चांदनीबाग थाना पुलिस में दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 386 के तहत केस दर्ज कर लिया है।

शरारत समझ कर चिट्ठी को फाड़कर डस्टबिन में फेंक दिया

जानकारी मुताबिक सेक्टर-11 निवासी दुकानदार राजेश कुमार ने बताया कि वह तीन भाई हैं। वह सेक्टर-11 में करियाना की दुकान चलाता है। जबकि दो छोटे भाई मनोज व सुरेंद्र सनौली रोड स्थित करियाना की दुकान चलाते हैं। 28 जुलाई की दोपहर करीब पौने 3 बजे भाई सुरेंद्र की दुकान पर डाकिया आया। जिसने एक चिट्ठी दी। चिट्ठी को भाई ने पढ़ा तो उसमें तीन करोड़ की रंगदारी मांगी गई थी। सुरेंद्र ने उसे बताया। राजेश ने सुरेंद्र को अपनी दुकान पर बुलाया और चिट्ठी पढ़ने के बाद किसी की शरारत समझ कर चिट्ठी को फाड़कर काउंटर के नीचे रखे डस्टबिन में फेंक दिया।

 

Panipat News/Unknown miscreants in Panipat sought extortion of 3 crores through a letter from the grocery shop operator
Panipat News/Unknown miscreants in Panipat sought extortion of 3 crores through a letter from the grocery shop operator

पुलिस को दी शिकायत

राजेश जब रात को घर पहुंचा तो वह परेशान था, परिजनों ने परेशानी का कारण पूछा उसने चिट्ठी के बारे में परिजनों से बताया। परिजनों ने इसे हल्के में न लेकर पुलिस को सूचित करने के बारे में सलाह की। इसके बाद शुक्रवार सुबह राजेश दुकान पर गया और डस्टबिन में से फटी हुई चिट्ठी बाहर निकली। टुकड़े-टुकड़े जोड़कर किसी तरह चिट्ठी को पूरा किया। उसे टेप से चिपकाया और सीधा एसपी कार्यालय पहुंचे। दोपहर को एसपी से मुलाकात की। एसपी ने मामला चांदनीबाग थाना को भेज दिया। जिसके बाद केस दर्ज कर लिया गया।
Panipat News/Unknown miscreants in Panipat sought extortion of 3 crores through a letter from the grocery shop operator
Panipat News/Unknown miscreants in Panipat sought extortion of 3 crores through a letter from the grocery shop operator

बदमाशों ने ये लिखा है चिट्ठी में

गुंबर वालों, तीन करोड़ का इंतजाम करो 20-8 तक। वरना तीनों भाई मारे जाओगे। अगर पुलिस तक पहुंचे तो पहले डैमो देख लेना। दोनों दुकानों पर गोलियां मारेंगे। जान से जाओगे। पैसे कब और कहां लेकर आने हैं, दूसरे पत्र का इंतजार करना। अगर पैसे नहीं दिए तो गोली का इंतजार करना। अगर पैसे देने है तो दुकान के बाहर हां का पेपर लगाना, नहीं तो नो का। 3 करोड़ याद रहे, वरना 1-1 करके मारे जाओगे।