University Topper Khushi Agarwal : यूनिवर्सिटी में टॉपर बनीं पाइट एनसीआर की खुशी अग्रवाल

0
387
Panipat News/University Topper Khushi Agarwal
Panipat News/University Topper Khushi Agarwal
Aaj Samaj (आज समाज),University Topper Khushi Agarwal,पानीपत :बीकॉम ऑनर्स की छात्रा खुशी अग्रवाल ने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में पहला स्‍थान हासिल किया है। इसी के साथ रिया यूनिवर्सिटी में छठे स्‍थान पर रहीं। पाइट एनसीआर कॉलेज की दोनों छात्राओं का कॉलेज में सम्‍मान किया गया। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.दीपक राज ने बताया कि यूनिवर्सिटी के 7 हजार 624 छात्र-छात्राओं में से खुशी व रिया ने यह रैंक हासिल किया है। यूनिवर्सिटी के अंतर्गत दो सौ से ज्‍यादा कॉलेज आते हैं। सचिव सुरेश तायल व वाइस चेयरमैन राकेश तायल ने कहा कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं हैं। मां-पिता अपनी संतान में कोई फर्क न करें। बेटियां चांद पर पहुंच रही हैं। ओलिंपिक में मेडल जीत रही हैं। शिक्षा के क्षेत्र में सबसे आगे हैं।

यह भी पढ़ें : 24 May Weather Update: उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में बारिश व ओलावृष्टि

यह भी पढ़ें : 24 May Covid Update: देश में कोरोना संक्रमण के 552 नए मामले, 6 मरीजों की मौत

Connect With Us: Twitter Facebook