University Topper Got Scholarship in Piet : पाइट में यूनिवर्सिटी टॉपर बीबीए स्‍टार छात्र-छात्राओं को मिली स्‍कॉलरशिप

0
195
Panipat News/University Topper Got Scholarship in Piet
डायमंड अवार्ड से छात्रा को सम्‍मानित करते डॉ.रोहित गर्ग, सुरेश तायल, हरिओम तायल, राकेश तायल व शुभम तायल।
 Aaj Samaj (आज समाज),University Topper Got Scholarship in Piet, पानीपत:बीबीए में यूनिवर्सिटी के अलग-अलग सेमेस्‍टर में टाप 20 में स्‍थान बनाने वाले छात्र-छात्राओं को बुधवार को सम्‍मानित किया गया। इन्‍हें बीबीए स्‍टार का अवार्ड मिला। यूनिवर्सिटी में अधिक बार रैंक हासिल करने वाली चार छात्राओं को डायमंड और 17 छात्र-छात्राओं को गोल्‍ड अवार्ड मिला। चेयरमैन हरिओम तायल व सचिव सुरेश तायल ने बताया कि सुनिधि गोयल, वैशाली व सिमरन को डायमंड अवार्ड दिया गया। वाइस चेयरमैन राकेश तायल व बोर्ड सदस्‍य शुभम ने बताया कि तिशा, दिव्‍यांशी, गुंजन गांधी, तुष्टि आहूजा, तृप्ति जैन, हर्षिता विज, रिम्‍सी, तुषार बंसल, भूमि, आस्‍था अरोड़ा, अमिशा अनेजा, तीशा बरेजा, साक्षी गोयल, खुशी सिंगला, स्‍नेहा जैन, कुणाल अग्रवाल व रिया को गोल्‍ड अवार्ड मिला। सभी को एमबीए के लिए स्‍कॉलरशिप दी गई। इस अवसर पर विभाग अध्‍यक्ष डॉ.रोहित गर्ग, अतुल गौतम भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Brij Bhushan Sharan Singh: दिल्ली पुलिस ने यूपी में बृजभूषण के घर गवाहों के बयान दर्ज किए

यह भी पढ़ें : US on Indian Democracy: पीएम मोदी का अमेरिका दौरा दोनों देशों के संबंधों के लिए अहम

Connect With Us: Twitter Facebook