• यूथ फेस्टिवल के दूसरे दिन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत (मतलौडा)। स्थानीय राजकीय कन्या महाविद्यालय में चल रहे तीन दिवसीय यूनिवर्सिटी स्तरीय यूथ फेस्टिवल के दूसरे दिन रोहतक से आए हरियाणवीं मशहूर गायक गजेन्द्र फौगाट ने कई मशहूर हरियाणी गाने गाए तो सभी दर्शक झूम उठे। म्हारी गली में एक पटौला सै। झाल डाट तूं बता कौन कह त्नै बहू काले की गीत ने दर्शको की जमकर तालियां बटोरी और दर्शक झूम उठे। मंगलवार को हुए कार्यक्रम में चौ रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी जींद के उपकुलपति डॉ रणपाल सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर कलाकार छात्राओं ने समाज में बढ़ती बेरोजगारी के कारण हमारे युवा विदेशो में प्लायन करने को मजबूर नाटक का मंचन करते हुए भारत सक्षम है, इसलिए युवाओं को देश से प्लायन ना करने का संदेश दिया। बेटीयों को शिक्षित करने और उनकी सुरक्षा एवं बचाने को लेकर नाटक के माध्यम से समाज को जागरूक करने का संदेश दिया।

इस प्रकार रहे प्रतियोगिता के परिणाम

इस अवसर पर कल हुए कार्यक्रमों के परिणाम की घोषणा की गई। जिसमें कोरियोग्राफी में प्रथम खरल कॉलेज, द्वितीय राजकीय कॉलेज गोहाना और तृतीय स्थान पर राजकीय महिला कॉलेज मतलौडा रहा। माइम में प्रथम राजकीय महिला कॉलेज मतलौडा, द्वितीय राजकीय कॉलेज मुरथल, तृतीय आरसी कृष्णनगर रहा। वन एक्ट प्ले में प्रथम राजकीय कॉलेज गोहाना, द्वितीय भगत फूलसिंह विश्वविद्यालय जींद रहा। ग्रुप सांग जरनल राजकीय कॉलेज गोहाना, द्वितीय भगत फूलसिंह विश्वविद्यालय जींद,तृतीय भगत फूलसिंह विश्वविद्यालय रहा। क्लासिकल डांस में प्रथम भगत फूलसिंह विश्वविद्यालय,द्वितीय राजकीय कॉलेज गोहाना व तृतीय स्थान पर आरसी खरल रहा। रंगोली में प्रथम राजकीय कॉलेज गोहाना, द्वितीय राजकीय कॉलेज मतलौडा व तृतीय आरसी कृष्णनगर रहा। इस अवसर पर स्टेज संचालन मंजू शर्मा ने किया। कार्यक्रम के संयोजक कॉलेज प्रिंसीपल संदीप कंधवाल तथा संगठन सचिव उपप्रधानाचार्य प्रो. डॉ रामनिवास जंगम रहे।