Panipat News रविंद्रा हॉस्पिटल की अनोखी पहल : हर मरीज को डिस्चार्ज के बाद दिया जाएगा एक पौधा

0
181

पानीपत। बदलते परिवेश और मौसम के अत्यधिक उतार-चढ़ाव के बीच पर्यावरण संरक्षण एक चुनौती बन चुका है। इस चुनौती से निपटने के लिए जहां सरकार लोगों को जागरूक कर रही है, वहीं जिले के एक निजी चिकित्सा संस्थान ने अपने यहां भर्ती होने के बाद डिस्चार्ज होने वाले प्रत्येक मरीजों को एक पौधा देने का निर्णय लिया है। जी हां, ये अनोखी पहल की है मॉडल टाउन स्थित रविंद्रा हॉस्पिटल ने। इस अनोखी पहल की शुरूआत हॉस्पिटल के संचालक डॉ तुषार कालड़ा द्वारा हॉस्पिटल में स्थापित फ्रेसेनियस मेडिकल केयर डायलिसिस यूनिट में मरीजों को पौधे देकर की गई। साथ-साथ हॉस्पिटल में दर्जनों पौधे भी वितरित किए गए। हॉस्पिटल के संचालक डॉ तुषार कालड़ा ने बताया कि इस पहल का मकसद स्वच्छ वातावरण तथा पौधरोपण के प्रति लोगों को प्रोत्साहित करना है। शहरों में जगह की किल्लत और विकास की आड़ में लगातार प्रदूषण बढ़ रहा है। ऐसे में लोगों को पेड़ लगाकर इसे संतुलित करने के लिए आगे आना होगा। इस मौके डॉ अंकित सैनी, प्रवीण कौशिक, यूनिट इंचार्ज फरमान अली, सीनियर टेक्नीशियन हरजीत कौशिक, अंशू सैनी, आयुष राठी, आरती ठाकुर, सुनील आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।