आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी 28 जून को अपने मंत्रालय की आठ साल की उपलब्धियों की समीक्षा के लिए पानीपत में आयोजित सब जोनल बैठक में भाग लेने पहुंचेंगी। इस बैठक में हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के अधिकारी और प्रतिनिधि भाग लेंगे। यह जानकारी महिला एवं बाल विकास विभाग हरियाणा की निदेशक हेमा शर्मा ने दी।
विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के साथ भी संवाद करेंगी
उन्होंने बताया कि बैठक के आयोजन के दौरान केंद्रीय मंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा केंद्र व प्रदेश मे शुरू की गई विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के साथ भी संवाद करेंगी। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर राज्य मंत्री कमलेश ढांडा और स्थानीय सांसदों सहित विधायकगण भी मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि समीक्षा बैठक के दौरान महिला एवं बाल विकास मंत्रालय तथा वित्त और स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ यूनीसेफ, विश्वविद्यालय, सामाजिक संगठनों और प्रदेश सरकार के प्रतिनिधि भी अपनी-अपनी प्रजेंटेशन देंगे।
योजनाओं की समीक्षा बैठक करेंगी
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पिछले 8 साल के दौरान शुरू की गई योजनाओं जिनमें प्रमुखत: पोषण अभियान, सक्षम आंगनबाड़ी, मिशन शक्ति स्कीम, मिशन वात्सल्य तथा बेटी बचाओ पढ़ाओ आदि योजनाओं की समीक्षा बैठक करेंगी। बैठक में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार व राज्य सरकार के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन