आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। हलके के लोकप्रिय नेता विजय जैन के नेतृत्व में जनसंपर्क पदयात्रा ने ग्रामीण हलके के वार्ड नंबर 13 की एकता विहार कॉलोनी, संत नगर, लक्ष्मी नगर, शक्ति विहार आदि कॉलोनियों में घर- घर जाकर के लोगों की समस्याएं सुनी। इस जनसंपर्क पदयात्रा की अगुवाई डॉक्टर सिताब सैनी और आशु सैनी ने की। जगह जगह पर विजय जैन का जलपान और फूलों की मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। कॉलोनीवासियों ने विजय जैन के समर्थन में नारे लगाए और फूलों की वर्षा की।
ग्रामीण हलके में जनता की सेवा भावना से राजनीति में आए
उत्साहित विजय जैन ने कहा है कि जो मान सम्मान इन कॉलोनियों के लोगों ने उन्हें दिया है वह जीवन भर सभी के आभारी रहेंगे और इस कर्ज को चुकता करने का प्रयास भी करेंगे। जैन ने कहा है कि वो ग्रामीण हलके में जनता की सेवा भावना से आए हैं। इस अवसर पर डॉ सिताब सैनी ने कहा है कि विजय जैन का ग्रामीण हलके में आना लोगों के लिए एक बहुत बड़ी सौगात है, क्योंकि यह व्यक्ति समाज सेवा में सदा अग्रणी रहता है और जो व्यक्ति समाज सेवा करके राजनीति में आता है, वही राजनीतिक नेता गरीबों की सेवा करता है। क्योंकि इनके मन में गरीबों के प्रति दया भावना है।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर कंवरपाल खोखर, जयपाल सैनी, प्रीतम राणा, दर्शन लाल राजपूत, अमित बवेजा, धर्मवीर, संजय सैनी, रणधीर सैनी, कुलदीप राणा, अमित बंसल मुंशी राजपूत रोशन गुर्जर सुभाष शर्मा प्रीतम गुर्जर, नीतू सैनी, जिले सिंह गुर्जर, शीशपाल गुर्जर, हिम्मत सिंह, श्रीनिवास शर्मा, बलदेव बरोड़ा, हनुमान, जसवीर राणा, रमेश मौर्य, पिंटू राणा, प्रदीप राणा, मास्टर मोहन लाल शर्मा, काला राणा, जगदीश डोलिया, मनोज, पूनम, राजेश ठेकेदार, रमेश डांगी, पप्पू देशवाल, वजीर सिंह, अमित शर्मा, उपमन्यु, भूपेंद्र मलिक, बल्ली पहलवान, कुलदीप मलिक, तरसेम बंसल आदि उपस्थित रहे।