Panipat News शहरी विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी प्रमोद विज के नेतृत्व में पूर्व कांग्रेसी नेता शेरू उस्ताद, शशि कपूर और धर्मवीर कश्यप ने थामा बीजेपी का दामन

0
223
Panipat News Under the leadership of BJP urban assembly candidate Pramod Vij, former Congress leaders Sheru Ustad, Shashi Kapoor and Dharamveer Kashyap joined BJP
Panipat News Under the leadership of BJP urban assembly candidate Pramod Vij, former Congress leaders Sheru Ustad, Shashi Kapoor and Dharamveer Kashyap joined BJP
पानीपत। हरियाणा के चुनावी माहौल में इन दिनों सियासी उठापटक लगातार जारी हैं, सभी राजनैतिक पार्टियां अपना कद जनता के बीच में बढ़ा रही है।पानीपत शहरी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी के प्रमोद विज के नेतृत्व में पानीपत के कांग्रेस नेता शशि कपूर, शेरू उस्ताद एवम धर्मवीर कश्यप के नेतृत्व में भाजपा का दामन थामा लिया है, इन तीन नेताओं के भाजपा में आने से कांग्रेसी खेमे में खलबली मची हुई है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकेश टुटेजा के टीम के मुख्य सदस्य रहे हैं शेरू उस्ताद और शशि कपूर। शशि कपूर और शेरू उस्ताद ने बातचीत में कहा कि कॉन्ग्रेस झूठे प्रचार और वादों के सहारे सत्ता में आना चाहती है उनके पास पानीपत के विकास का कोई रोड मैप नही है, सिर्फ भाजपा सरकार का दुष्प्रचार करना उनका मुख्य कार्य है, वे भाजपा की नीतियों और भाजपा सरकार के कार्यों से प्रभावित हैं, आगे भी भाजपा सत्ता में वापसी करे इसके लिए दिन रात कार्य करेंगे।

अवसर पर धर्मवीर कस्यप ने भाजपा का दामन थामा

भाजपा प्रत्याशी प्रमोद विज ने बातचीत में कहा बोले की पानीपत का युवा वर्ग कांग्रेस के झूठे वादे और फरेब में नहीं आने वाला आगामी चुनाव में भाजपा को तीसरी बार वोट करके कांग्रेस की जमानत जप्त कराने का कार्य करेगा। कांग्रेस में अब किसी का विश्वास नही है।