प्रदेश का युवा भव्य बिश्नोई के नेतृत्व में तीसरी बार बनाएगा भाजपा सरकार : अनील कौशिक

0
288
Panipat News/Under the leadership of Bhavya Bishnoi the youth of the state will form the BJP government for the third time: Anil Kaushik
Panipat News/Under the leadership of Bhavya Bishnoi the youth of the state will form the BJP government for the third time: Anil Kaushik
  • आदमपुर उपचुनाव में भव्य बिश्नोई की जीत पर ढोल बजाकर निकाला विजय जूलूस
  • लड्डू बांट कर व गायों को चारा व गुड खिलाते हुए खुशी मनाई
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आदमपुर में उपचुनाव के दौरान भाजपा नेता भव्य बिश्नोई की भारी बहुमत से विजय होने पर बापौली गांव के बस अड्डे पर समर्थकों ने लड्डू बांट कर व गायों को चारा व गुड खिलाते हुए खुशी मनाई और ढोल बजाकर खुशी का इजहार करते हुए विजय जूलूस निकाला। इस दौरान बापौली ब्लांक समिति के पूर्व चैयरमेन अनील कौशिक ने कहा कि भव्य बिश्नोई की की जीत आदमपुर हलके की जीत नही है बल्कि पूरें प्रदेश की जनता की जीत है। भव्य बिश्नोई के विधान सभा में जाने से आम जन के साथ-साथ युवाओं को फायदा होगा और उनकी समस्या का समाधान कराने का भरपूर प्रयास किया जाएगा।

 

 

Panipat News/Under the leadership of Bhavya Bishnoi the youth of the state will form the BJP government for the third time: Anil Kaushik
Panipat News/Under the leadership of Bhavya Bishnoi the youth of the state will form the BJP government for the third time: Anil Kaushik

युवा भाजपा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगा

कौशिक ने कहा कि प्रदेश के अंदर लाखों की सख्या में युवा भव्य बिश्नोई का समर्थक है और उनकी इस जीत से प्रदेश का युवा भाजपा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगा और तीसरी बार प्रदेश के अंदर भाजपा सरकार बनाने का काम करेगा। कौशिक ने कहा कि भजनलाल परिवार जिसका हाथ पकड़ लेता है उसकों कभी छोड़ता नहीं है। जिस कारण आज भी प्रदेश की जनता भजनलाल परिवार को चहाती है और उनकी इस प्यार व आर्शिवाद की बदौलत ही उपचुनाव के दौरान भव्य बिश्नोई ने भारी मतों से जीत हासिल की है। इस मौके पर पूर्व चैयरमेन डा.धर्मबीर शर्मा, एनडी शर्मा जलमाना, भाजपा नेता रणजीत कौशिक, विजय, राधेश्याम, प्रधान प्रीतम रावल, महिपाल जलमाना, अशोक शर्मा डिकाडला, कृष्ण, राजेन्द्र वर्मा आदि अनेक मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: अब जो हकूमत के खिलाफ लड़ता है उसको भी आतंकवादी कहां जा रहा है :अमृतपाल सिंह

ये भी पढ़ें :आदमपुर में भव्य जीत के साथ भव्य बने विधानसभा के सबसे युवा विस सदस्य : मनोहर लाल

Connect With Us: Twitter Facebook