- करीब 2 लाख रुपए कीमत की 1 किलो 204 ग्राम चरस बरामद
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। सीआईए थ्री की टीम ने गश्त के दौरान मिली गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए चौटाला रोड पर नाकाबंदी कर एक कार सवार नशा तस्कर को काबू किया। आरोपी के कब्जे से 1 किलो 204 ग्राम चरस बरामद हुई है। बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 2 लाख रुपए कीमत बताई जा रही है। पकड़े गए आरोपी की पहचान नरेश पुत्र राजसिंह निवासी पांची जाट्टान सोनीपत के रूप में हुई है।
आरोपी नरेश को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया
सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि प्रारंम्भिक पूछताछ में आरोपी से खुलासा हुआ कि वह शार्टकट तरिके से पैसे कमाने की चाहत में चरस को 4 दिन पहले हिमाचल प्रदेश से कम कीमत पर खरीद कर अपने गांव के आस पास व यूपी में तस्करी करने के लिए लेकर आया था। आरोपी वीरवार को ऑल्टो कार से यूपी में चरस तस्करी करने के लिए जा रहा था। पुलिस टीम ने उससे चरस सहित चौटाला रोड पर गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि मादक पदार्थ तस्करी की वारदात में संलिप्त आरोपियों के ठिकानों का पता लगा काबू करने के लिए पुलिस टीम ने गिरफ्तार आरोपी नरेश को आज न्यायालय में पेश किया। जहां से आरोपी नरेश को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।