आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। राजकीय आईटीआई पानीपत व मै. वरुण बेवरेज प्रा.लि. (पेप्सी) जीटी रोड पानीपत के साथ दोहरी प्रशिक्षण प्रणाली के तहत रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग ट्रेड का सत्र 2023- 2025 व 2024 – 2026 के लिए एमओयू साइन हुआ है। सरकार व निदेशालय के निर्देशानुसार नवीनतम सलेबस में प्रति वर्ष तीन माह की ऑन जॉब ट्रेनिंग दोहरी प्रशिक्षण प्रणाली के तहत आवश्यक होने के कारण प्रत्येक प्रशिक्षु को आन जॉब ट्रेनिंग भी करवाई जानी है। जिसके लिए उपरोक्त व्यवसाय के लिए करार किया गया है। इसमें द्वि वर्षिय कोर्स के सभी प्रशिक्षु आगामी जारी शेड्यूल अनुसार ट्रेनिंग पर जाएंगे।

उद्योगों की नवीनतम तकनीक से अवगत कराया जाएगा

इस तरह की आन जॉब ट्रेनिंग में प्रशिक्षुओं को उद्योगों की नवीनतम तकनीक से अवगत कराया जाएगा, ताकि उद्योगों को स्किल मैन पावर मिल सके और प्रशिक्षु दो वर्षीय ट्रेनिंग के दौरान ही नवीनतम टेक्नोलॉजी की गुणवत्ता को प्राप्त कर सकेंगे। संस्थान के प्रधानाचार्य कम नोडल अधिकारी डॉ कृष्ण कुमार ने कम्पनी के अधिकारियों का धन्यवाद किया व प्रशिक्षुओं के कम्पनी विजिट हेतु रूपरेखा पर भी विचार विमर्श किया। इस मौके पर कम्पनी के डीजीएम एचआर मुकेश कुमार, विजय अरोड़ा, राजकीय आईटी आई से वर्ग अनुदेशक रामदास, पवन कुमार अनुदेशक व सोनू मौजूद रहे।