(Panipat News) पानीपत। अंतरराष्ट्रीय जाट संसद के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष डॉ नवीन नैन भालसी ने नशा मुक्ति अभियान के तहत कश्मीर से कन्याकुमारी तक साईकिल यात्रा का पानीपत पहुँचने पर किया ज़ोरदार स्वागत, अभिनंदन। इस दौरान डॉ नवीन नैन भालसी ने बताया कि यह यात्रा भारतीय सरकार की परमिशन के साथ 10 अक्तूबर को कश्मीर के श्रीनगर से चली थी इसका नेतृत्व हरियाणा से स्वीटी मलिक जी कर रही है।
जोकि हरियाणा के रोहतक जिले से आती है जोकि रोहतक जिले के डीएवी स्कूल में अध्यापिका के तौर पर कार्यरत है। इस दौरान डॉ नवीन नैन भालसी ने बताया कि यह यात्रा 3758 किलोमीटर की है,यह यात्रा नशे मुक्ति को लेकर देश की सबये बडी साईकिल यात्रा होगी,इस यात्रा का नाम रेस एक्रास इडिया होगा।इस दौरान डॉ नवीन नैन भालसी ने बताया कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य पूरे भारत में फैला नशा जोकि आज के समय युवाओं के भविष्य को बर्बाद कर रहा है,उसी की जागरूकता के लिए किया गया है।