• जिला के सभी ब्लॉकों में आयोजित किए जाएंगे मेेले: एडीसी

 

Aaj Samaj (आज समाज),Chief Minister Antyodaya Family Upliftment Scheme, पानीपत : गरीब परिवारों को आर्थिक तौर पर मजबूत करने के लिए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना हरियाणा सरकार की बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत 1.80 लाख से कम आय वाले परिवारों को उनका स्वरोजगार शुरू करवाने के लिए सरकार सहायता करती है। यह बातें एडीसी वीना हुड्डा ने कही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत पानीपत जिला में 1 मई से चौथे फेज के मेले शुरू किए जाएंगे। यह मेले जिला के सभी ब्लॉकों में आयोजित किए जाएंगे।

 

पानीपत ब्लॉक में 4 मई को

उन्होंने बताया कि जिला में ये मेले बापौली ब्लॉक में 1 मई को बीडीपीओ कार्यालय में, जिसके इंचार्ज बीडीपीओ बापौली व नोडल अधिकारी एसडीएम समालखा रहेगें। मडलौडा ब्लॉक में 2 व 3 मई को पंजाबी धर्मशाला में, जिसके इंचार्ज बीडीपीओ मडलौडा व नोडल अधिकारी एसडीएम पानीपत रहेगें। पानीपत ब्लॉक में 4 मई को जिला सचिवालय पानीपत में, जिसके इंचार्ज बीडीपीओ पानीपत व नोडल अधिकारी एसडीएम पानीपत रहेंगे। पानीपत नगर निगम क्षेत्र के लिए ये मेले 5, 6 और 8 मई को जिला सचिवालय पानीपत में आयोजित किए जाएंगे। इनके इंचार्ज नगर निगम के अधिकारियों सहित नोडल अधिकारी सीईओ जिला परिषद् विवेक चौधरी रहेंगे।

 

13 व 15 मई को बीडीपीओ कार्यालय इसराना में

समालखा ब्लॉक के लिए 8 मई व नगर पालिका क्षेत्र के लिए 9 मई को ये मेले समालखा के बीडीपीओ कार्यालय में आयोजित किए जाएँगे, इनके नोडल अधिकारी एसडीएम समालखा रहेंगे। उन्होंने बताया कि सनौली खुर्द ब्लॉक के लिए ये मेले 11 व 12 मई को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सनौली खुर्द में आयोजित किए जाएँगे, इनके इंचार्ज बीडीपीओ सनौली ब्लॉक व नोडल अधिकारी एसडीएम समालखा रहेगें। इसराना ब्लॉक में यह मेले 13 व 15 मई को बीडीपीओ कार्यालय इसराना में आयोजित किए जाएंगे, इसका इंचार्ज बीडीपीओ इसराना व नोडल अधिकारी सीईओ जिला परिषद् रहेंगे।

 

 

 

 

 

यह भी पढ़ें : Prakash Singh Badal: पंजाब के पूर्व सीएम व शिअद संरक्षक प्रकाश सिंह बादल का निधन

यह भी पढ़ें : Bomb Hoax In DPS: दिल्ली पब्लिक स्कूल में बम की धमकी से हड़कंप

Connect With Us: Twitter Facebook