प्रवीन जैन की अध्यक्षता में जाटल रोड पर रेहड़ी लगाने वालों ने सांसद और सीएम विंडो में दी शिकायत

0
325
Panipat News/Under the chairmanship of Praveen Jain street vendors on Jatal Road complained in MP and CM window
Panipat News/Under the chairmanship of Praveen Jain street vendors on Jatal Road complained in MP and CM window
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। समाज सेवा संगठन अध्यक्ष प्रवीण जैन की अध्यक्षता में जाटल रोड पर रेहड़ी फड़ी लगाने वालों ने सांसद संजय भाटिया व मुख्यमंत्री के नाम सीएम विंडो पर शिकायत दर्ज कराई। जाटल रोड पर रेहड़ी लगाने वालों ने बताया कि 17 दिनों से जाटल रोड पर पुलिस वाले रेहडी फड़ी नहीं लगने दे रहे है और कोई नाले के ऊपर भी फड़ी लगाता है तो उसको मार पीट कर भगा दिया जाता है। उनका कहना है कि रेहड़ी से ही हम अपना व अपने परिवार का गुजारा कर रहे हैं। अपने बच्चों को पढ़ा रहे है, लेकिन रेहड़ियां न लगने की वजह से हम भुखमरी की कगार पर आ चुके है। मकान मालिक को किराया, बच्चों की स्कूल की फीस कहां से दे। किरयाना वाले बिना पैसों के राशन नहीं देते। हम और हमारा परिवार खाना कहां से खाएगा। उन्होंने बताया कि इस समस्या के लिए वो विधायक से भी गुहार लगा चुके है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

रेहड़ी वालों को कहीं निर्धारित स्थान दिया जाए

सोमवार को समाज सेवा संगठन अध्यक्ष प्रवीन जैन से मिले और रेहड़ियां लगवाने में मदद करने की अपील की। संगठन अध्यक्ष प्रवीन जैन की अध्यक्षता में सांसद संजय भाटिया व सीएम विंडो में लिखित  शिकायत देकर रेहड़ी लगवाने की गुहार लगाई। संगठन अध्यक्ष प्रवीन जैन ने कहा हमारे प्रधानमंत्री का नारा है सबका साथ सबका विकास, लेकिन जब  रेहड़ियां नहीं लगने दी जाएगी तो गरीब रेहड़ी वाले भुखमरी की कगार पर होंगे तो कैसे होगा सबका साथ सबका विकास होगा। जाटल रोड पर जो नाले के साथ रेहड़ी लगाते है वो तो सड़क से बहुत पीछे है, क्योंकि नाले से आगे खम्बे लगें है। नाले और खम्बे के बीच में रेहड़ियां लगती है। उन्होंने कहा कि या तो सरकार पीली पट्टी खींच दे इससे आगे कोई भी रेहड़ी- फड़ी लगाए तो उसका चालान किया जाए या गरीब रेहड़ी वालों को कहीं निर्धारित स्थान दिया जाए।

 

Panipat News/Under the chairmanship of Praveen Jain street vendors on Jatal Road complained in MP and CM window
Panipat News/Under the chairmanship of Praveen Jain street vendors on Jatal Road complained in MP and CM window

गरीब इंसान मजबूरी में रेहडी लगाकर अपने परिवार का गुजारा करता है

देश की एक बहुत बड़ी आबादी रेहड़ी व फड़ी लगाकर ही गुजारा कर रही है। चाहे दिल्ली, बॉम्बे हो या कोलकाता। हमारे हिंदुस्तान में इतनी नौकरी नहीं है कि हर किसी को नौकरी मिल सके। गरीब रेहडी लगाने वालों का अगर रोजगार छीन जाएगा तो गरीब अपने परिवार का गुजारा कैसे करेगा। उन्होंने सरकार से मार्मिक अपील की कि गरीब भी इंसान होता है। उनको मारपीट कर भगाना ठीक नहीं लगता। कोई भी इंसान अपनी मर्जी से रेहडी नहीं लगाता। जब कोई काम नहीं मिलता मजबूरी में रेहडी लगाकर अपने परिवार का गुजारा करता है। इस मौके पर प्रवीण जैन, जिले सिंह, पवन, विक्की, रवि, सुरेश, श्रीदेवी, हरीश, भरता, अभिषेक, सोनू, राकेश, गीता, शाहरूख, अलीम, छोटेलाल, दीपक, पवन, चांद,  मीतु जहिरखांन, राजकरण, पप्पू, गुड्डू आदि काफी संख्या में रेहड़ी पटरी लगाने वाले मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन