आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। शहर के शिव चौक स्थित हरियाणा बोल बम कावड़ सेवा संघ के तत्वाधान में 35 वें कांवड़ शिविर का शुभारंभ किया गया। पंडित व महंत देवनारायण के कुशल नेतृत्व में शिव आराधना के साथ पावन यज्ञ का आयोजन किया गया। तत्पश्चात समस्त विद्वान पंडित घनश्याम शास्त्री, राजा शास्त्री,  संघ प्रधान मनोज गुप्ता व समस्त कार्यकर्ता विनोद सैनी, हरीश भाटिया द्वारा पुष्प वर्षा की गई। रमेश लीखा द्वारा के हवन यज्ञ के पश्चात भंडारे का आरंभ किया गया।

 

 

Panipat News/Under the aegis of Haryana Bol Bam Kavad Seva Sangh 35th Kanwar camp was launched

शिव भक्त कावड़ियों के लिए मेडिकल सुविधा, रात्रि में गर्म दूध, मालिश का विशेष प्रबंध

मनोज गुप्ता ने बताया कि हर वर्ष की भांति समस्त कावड़ भोले भक्तों के लिए शिविर में आधुनिक सुविधा के साथ रहने, खाने, विश्राम, स्नान आदि का विशेष प्रबंध किया गया है। बीमार हुए शिव भक्त कावड़ियों के लिए मेडिकल सुविधा, रात्रि में गर्म दूध, मालिश का विशेष प्रबंध भी किया गया है। संघ के प्रधान मनोज गुप्ता ने बताया शिवभक्त कावड़ियों के लिए समस्त कार्यकर्ता गण अपनी पलके बिछाए बैठे हैं और सभी शिव भक्तों का पानीपत में स्वागत रहेगा।