बाईक सवार को बचाने में अनियंत्रित आटो करीब 20 फूट खाई में गिरा

0
236
Panipat News/Uncontrolled auto fell into about 20 feet to save the bike rider
Panipat News/Uncontrolled auto fell into about 20 feet to save the bike rider
  • करीब 4 मजदूरों को आई मामूली चोटें

 

आज समाज डिजिटल, पानीपत :

 

पानीपत (बापौली)। छाजपुर गांव के पास ड्रेन न. 2 के नजदीक भट्ठे की लेबर लेकर आ रहा आटों बाईक सवारों को बचाने के चक्कर में अनियत्रित होकर करीब 20 फूट नीचें खाई में गिर गया। गनीमत है कि इस दौरान किसी प्रकार का कोई जानी नुकशान नही हुआ। करीब 4 मजूदरों को मामूली चोंटे आई। जिनका प्राथमिक उपचार कराया गया। सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

 

मजूदरों की आवाज सुनकर राहगीरों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया

जानकारी अनुसार सनौली खुर्द गांव स्थित एक भट्ठे की लेबर लेकर एक आटो चालक पानीपत की और से सनौली खुर्द की और आ रहा था, जैसे ही वो छाजपुर गांव के पास ड्रेन न. 2 के पास पहुंचा तो मोढ के पास अचानक तेज रफतार से आ रहे बाइक सवार गलत दिशा से आए, जिन्हें बचाने के चक्कर में चालक नियंत्रण खो गया और आटों अनियत्रित होकर करीब 20 फूट नीचे खाई में गिर गया। मजूदरों की आवाज सुनकर राहगीरों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और पुलिस को सुचना दी। सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन गनीमत रही की इस दौरान किसी प्रकार का कोई जानी नुकशान नही हुआ। करीब 4 मजदूरों को मामूली चौटे आई। जिनका प्रथमिक उपचार कराया गया।

 

 

 

ये भी पढ़ें : Who Will Win T20 World Cup : कौन जीतेगा वर्ल्ड कप 2022, सबसे सटीक भविष्यवाणी

ये भी पढ़ें : इस वजह से सानिया मिर्जा का हो सकता है तलाक, सामने आई शोएब की पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ बोल्ड तस्वीरें

ये भी पढ़ें : नवम्बर में ये 5G स्मार्टफोन होंगे लॉन्च, जानिए फीचर्स से लेकर कीमत तक सारी जानकारी

ये भी पढ़ें : शिवसेना नेता संजय राउत को मिली जमानत, 102 दिन के बाद आएंगे बाहर

Connect With Us: Twitter Facebook