उजाला सिग्नस महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल की तरफ से हड्डी रोग चिकित्सा शिविर का आयोजन
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत: बुधवार को उजाला सिग्नस महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल की तरफ से थर्मल पानीपत में हड्डी रोग चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की शुरुआत थर्मल पानीपत से मुख्य अभियंता इंजीनियर मनोज अग्रवाल ने की। उन्होंने बताया कि हड्डी की क्षमता का हमारे दिनचर्या पर बहुत प्रभाव पड़ता है जिससे हमारे कार्य करने की क्षमता भी प्रभावित होती है। इसलिए आज थर्मल पानीपत में सभी कर्मचारियों के लिए निशुल्क हड्डी रोग शिविर का आयोजन किया गया। डॉ रजत टॉक ऑर्थोपेडिक सर्जन ने चोट, कमर दर्द, जोड़ों का दर्द और नी रिप्लेसमेंट के मरीजों का इलाज किया। डॉ रजत ने बताया कि घुटने हमारे शरीर के सबसे ज्यादा प्रयोग होने वाले जोड़ हैं लेकिन घुटनों का अधिक प्रयोग होने के कारण उन्हें ज्यादा नुकसान का भी सामना करना पड़ता है।
सर्जरी के लिए अब आपको दिल्ली या चंडीगढ़ जाने की आवश्यकता नहीं
नी रिप्लेसमेंट में या तो नी का कुछ हिस्सा या इसे पूरा बदल दिया जाता है इसकी जगह आर्टिफिशियल का प्रयोग किया जाता है। यह जरूरी है क्योंकि अधिकतर मामलों में जोड़ों में उपस्थित कार्टिलेज क्षतिग्रस्त हो गया होता है। जिससे मोमेंट में समस्या आती है। घुटनों में समस्या के कई लक्षण हो सकते हैं जैसे घुटनों में ट्रामा या मोटापा। नी रिप्लेसमेंट से जुड़ी किसी भी तरह की सर्जरी के लिए अब आपको दिल्ली या चंडीगढ़ जाने की आवश्यकता नहीं है इसका इलाज उजाला सिग्नस महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल में पूरी तरह से एक्सपर्ट की देखरेख में किया जाता है और आयुष्मान धारकों के लिए यह सुविधा बिल्कुल मुफ्त है। थर्मल के ज्यादातर कर्मचारियों ने निशुल्क हड्डी रोग चिकित्सा शिविर का लाभ लिया। शिविर में बोन मिनिरल डेंसिटी टेस्ट, बीपी, शुगर व ईसीजी आदि किए गए। इस मौके पर एक्शन ट्रेनिंग डिवीजन थर्मल से राकेश गुप्ता, मन्नू कौशिक, विकास कुमार, रमेश कादयान, प्रेम नंदवानी आदि मौजूद रहे।