Aaj Samaj, (आज समाज), Udyami Choupal, पानीपत : जी.टी रोड स्थित आईबी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्लेसमेंट एवं करियर गाइडेंस सेल और मेधा ग्लोबल अलायंस फॉर मास एंटरप्रेन्योरशिप गेम के संयुक्त तत्वावधान में यूथ स्केप हरियाणा के पहले चरण उद्यमी चौपाल का आयोजन किया गया। इस आयोजन का शुभारंभ अतिथियों को पौधा अर्पित करके किया गया इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग ने कहा कि किसी भी काम को शुरू करने के लिए रिस्क लेना होता है अगर आपके अंदर रिस्क लेने की कला नहीं है तो आप एक सफल उद्यमी नहीं बन सकते हैं सफल उद्यमी बनने के लिए आप को वे सभी रिस्क लेने होंगे जो आपके स्टार्टअप के आगे बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण है।
स्टार्टअप शुरू करने के लिए पैसा कहां से लेकर आएंगे
उन्होंने यह भी कहा कि आम तौर पर उद्यमिता को लेकर छात्रों के सवाल होते हैं कि स्टार्टअप शुरू करने के लिए पैसा कहां से लेकर आएंगे, टीम कैसे बनाएंगे, अगर स्टार्टअप फेल हो गया तो क्या करेंगे और इन सब के ऊपर सबसे अहम सवाल की उद्यमिता करने के लिए परिवार की सहमति कैसे लेंगे इन्हीं सवालों को संबोधित करने के लिए मेधा और ग्लोबल एलाइंस फॉर मार्स एंटरप्रेन्योरशिप (गेम) के द्वारा यह पहल की गई है।
कौशल और ज्ञान आपके अंदर पहले से है बस उसे पहचानने और तराशने की जरूरत
इस आयोजन के शुभारंभ में मेधा संस्था से चंद्रशेखर (असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट यूथस्केप) ने कहा यूथस्केप के जरिए युवाओं को आइडिया से एंटरप्राइज निर्माण तक की यात्रा में सहयोग किया जा रहा है। इसमें युवाओं को जागरूकता ट्रेनिंग सीड फंडिंग और मेंटरशिप दी जाएगी। इस कार्यक्रम के चार पेनालिस्ट नितेश मित्तल (डायरेक्टर पीपी इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड ) मालविका यादव (फाउंडर स्वाध्याय) विपुल नागपाल (उद्यमी इंटरनेशनल निर्यात) डॉ. प्रेरणा डावर (प्रोफेसर और डायरेक्टर ट्रेनिंग गीता इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ) विशेषज्ञ के रूप में रहे। यह सभी पैनलिस्ट अपने ही शहर से जुड़े हुए हैं उन्होंने विद्यार्थियों के सामने अपने स्टार्टअप की यात्रा की कहानी साझा की और किस तरह से एक छोटा सा आईडिया बहुत बड़ा स्टार्टअप बन सकता है, उसका उदाहरण प्रस्तुत किया। इसी उद्यमी चौपाल के पहले वक्ता नितेश मित्तल ने कहा एक सफल उद्यमी बनने के लिए जो कौशल और ज्ञान की आवश्यकता होती है वह आपके अंदर पहले से है बस उसे पहचानने और तराशने की जरूरत है।
उतार-चढ़ाव उद्यमी के जीवन का अंदरूनी हिस्सा
इस आयोजन की दूसरी वक्ता मालविका यादव ने कहा उतार-चढ़ाव और उद्यमी के जीवन का अंदरूनी हिस्सा है, प्रतिकूल परिस्थितियां हर उद्यम में आती हैं, लेकिन आपको भागना नहीं है बल्कि उसका सामना करना है। इस आयोजन के तीसरे वक्ता विपुल नागपाल ने कहा एक उधम विकास तभी कर सकता है जब एक उद्यमी अलग लक्ष्य को लेकर साथ चले ऐसे करने से अन्य उद्यम को भी प्रतिस्पर्धा का मौका मिलेगा और उत्पादन क्षमता मजबूत होगी । इस आयोजन की आखिरी वक्ता डॉ. प्रेरणा डावर ने कहा उद्यमिता कौशल एक ऐसा कौशल है जिसका प्रयोग करके मार्केट में आने वाली बाधाओं से बचा जा सकता है जो कि समस्या समाधान ने विचारों द्वारा उत्पादन में बढ़ावा कर सकते हैं अगर इस कला का विकास व्यक्तियों में है तो वह अपने विचारों द्वारा क्षेत्र में कदम रखकर काफी लोगों को रोजगार दे सकते हैं वह स्वयं एक सफल उद्यमी बन सकते हैं।
एक जिले के कम से कम 2 उद्यमी चौपाल का आयोजन
इस अवसर पर प्लेसमेंट एवं करियर गाइडेंस सेल की संयोजिका डॉ अर्पणा गर्ग ने कहा यूथस्केप एक 10 वर्षीय प्रतियोगिता है जिसके पहले चरण में छात्राओं को उद्यमिता के बारे में जागरूक करना है जिसके लिए पूरे हरियाणा के हर एक जिले के कम से कम 2 उद्यमी चौपाल का आयोजन किया जा रहा है जिसमें उस जिले का कोई भी 18 से 24 वर्ष का युवा उद्यमी बनना चाहता है भाग ले सकता है। इस चौपाल में स्थानीय उद्यमियों को आमंत्रित किया जा रहा है जो अपने स्टार्टअप की यात्रा छात्रों के साथ साझा करेंगे और उन्हें क्षेत्र में आने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। अतिथियों को शाल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम का मंच संचालन प्रोफेसर माधवी द्वारा किया गया। इस अवसर के सफल आयोजन में मिस्टर विवेक एवं सद्दाफ कमल (मेधा फाउंडेशन), प्रो निशा एवं प्रो. लीना का अहम योगदान रहा। इस अवसर पर डॉ निधान सिंह, प्रो.अंशिका, आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Senior Citizen Act: सरकार ने बुजुर्गों के अधिकारों की रक्षा के लिए बनाया है सीनियर सिटीजन एक्ट
यह भी पढ़ें : World Earth Day : हकेवि में विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित