Aaj Samaj (आज समाज),UD Land Scam,पानीपत:
जन आवाज सोसायटी के प्रधान एवं पूर्व पार्षद जोगिंदर स्वामी ने कहा कि अंसल सुशांत सिटी पानीपत के साथ साथ हरियाणा के कई जिलों में अंसल मालिकों और उसके मैनेजर तेजिंदर पाल सिंह द्वारा डीटीपी अधिकारियों के साथ मिलीभगत करके यूडीलैंड की बिना प्लानिंग किए ही बेचकर सरकार के साथ सैकड़ों करोड़ रुपए का घोटाला किया गया। जिसकी शिकायतें उनके द्वारा पानीपत से लेकर चंडीगढ़ के उच्च अधिकारियों को पिछले 3 साल से की जा रही है, लेकिन यह अधिकारी इस इतने बड़े घोटाले को दबाने के लिए फाइलों को दबा कर बैठे हैं।
कोई भी कार्रवाई नहीं की गई
उन्होंने कहा कि महानिदेशक कंट्री एंड टाउन प्लानिंग को भी चंडीगढ़ में प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया था, लेकिन उस पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। अगर इस पर कार्रवाई होती है तो कई जिलों के डीटीपी और डीटीपी हेड क्वार्टर तक जेल की सलाखों के पीछे होंगे, जिनको बचाने के लिए कुछ अधिकारियों द्वारा मामले को लटका कर दूसरे रास्ते निकालने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने हैरानी प्रकट करते हुए कहा कि मनोहर लाल खट्टर अपने आप को ईमानदार मुख्यमंत्री कहलाते हैं, लेकिन उनके विभाग में ही सैकड़ों करोड़ का घोटाला हो और वह मूकदर्शक बनकर इसको देखते रहे तो इससे उनकी ईमानदार छवि पर प्रश्नचिन्ह खड़े होते हैं।
घोटाले को दबाने के लिए अपनाए जा रहे हैं कई प्रकार के हथकंडे
उन्होंने बताया कि जिस जमीन को किसान ने बेचा नहीं और सरकार ने खरीदा नहीं फिर उसको अंसल मालिक किस हैसियत से बेच सकते हैं। यह सभी जमीने बचत की, कुए की होती है, बहुत सी यूडीलैंड तो ऐसी है जिनके बीच से सरकारी रास्ते गुजरते हैं। उनकी भी इन लोगों द्वारा रजिस्ट्री करवा दी गई, जोकि खुद में एक बहुत बड़ा अपराध है। उन्होंने कहा कि डीटीपी हेड क्वार्टर चंडीगढ़ द्वारा सैकड़ों करोड़ के घोटाले को दबाने के लिए कई प्रकार के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। इस भूमि की प्लानिंग तक करवाने का प्रयास चल रहा है, जिससे कि खुद के साथ-साथ उनकी कमाई का साधन बने अंसल के मैनेजर तेजिंदर पाल सिंह और उनके मालिकों को बचाया जा सके।
भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन कर उनकी पोल खोलेंगे
उन्होंने कहा कि डीटीपी विभाग यूडीलैंड की रजिस्ट्रीया रद्द करवाने और उसमें बने अवैध भवनों को तत्काल प्रभाव से ध्वस्त करने की आदेश के साथ साथ अंसल एपीआई मालिकों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करने के आदेश नहीं करता तो जुलाई महीने में महानिदेशक कंट्री एंड टाउन प्लानिंग विभाग चंडीगढ़ के बाहर सैकड़ों लोगों के साथ प्रदर्शन करके करोड़ों के घोटाले में शामिल भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन कर उनकी पोल खोलेंगे।