ऊंची दुनिया सेवा संस्थान ने स्व. संतोष पांचाल की स्मृति में चलाया फ्री चेतना स्कूल ब्यूटी पार्लर

0
223
Panipat News/Uchchi Duniya Seva Sansthan runs Free Chetna School Beauty Parlor
Panipat News/Uchchi Duniya Seva Sansthan runs Free Chetna School Beauty Parlor
  • चेतना परिवार का मकसद बेटियों को आत्मनिर्भर बनाना है: दीपचंद निर्मोही
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। बरसत रोड स्थित विकास नगर वार्ड-3 में ऊंची दुनिया सेवा संस्थान द्वारा स्वर्गीय संतोष पांचाल की स्मृति में चलाए जा रहे नि:शुल्क चेतना स्कूल ब्यूटी पार्लर में आज प्रशिक्षण प्राप्त कर रही बेटियों का मेहंदी प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें चेतना परिवार के संस्थापक दीपचंद निर्मोही ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रही बेटियों को कहा कि चेतना परिवार का मकसद बेटियों को आत्मनिर्भर बनाना है। आज बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि बेटियां निडर होकर काम करें उन्हें किसी से डरने की आवश्यकता नहीं, डरता वहीं है जो गलत काम करता है।

मन लगाकर ब्यूटी पार्लर का काम सीखें, जिससे आत्मनिर्भर बन सकें

कार्यक्रम में पत्रकार राममेहर कौशिक, पांचाल अस्पताल के निदेशक प्रवीण पांचाल, संस्थान के अध्यक्ष विनोद पांचाल, महासचिव मोहन लाल ने बेटियों को आश्वस्त किया कि वह मन लगाकर ब्यूटी पार्लर का काम सीखें, जिससे वह आत्मनिर्भर बन सकें। उन्होने कहा कि 6 माह प्रशिक्षण पूरा होने पर बेटियों को प्रमाण पत्र बांटे जाएंगे। ब्यूटी पार्लर की प्रशिक्षक दीपा ने कहा कि वह पूरी लगन के साथ बेटियों को प्रशिक्षण देने का काम कर रही है। महेंदी प्रतियोगिता में राजन पांचाल, विक्रम, शिल्पा, जयकुमार, सरला, तृप्ता पांचाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।