आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। जिला के समालखा कस्बे में एक दुकान पर आए 2 युवकों ने दुकानदार से लिफ्ट मांग कर उसकी एक्टिवा से 2 लाख कैश चोरी कर लिया। बीच रास्ते में दुकानदार की आंखों में जलन हुई। वह रुक कर आंखें धोने लगा तो इसी बीच दोनों युवकों ने डिग्गी में रखे रुपए चोरी कर लिए। कुछ देर बाद जब डिग्गी चेक की तो उसमें से कैश गायब था। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है। समालखा थाना पुलिस को दी शिकायत में विश्वनाथ कुमार ने बताया कि वह गोढ़ी बिशनरामपुर, बिहार का रहने वाला है। हाल में वह दुर्गा कॉलोनी समालखा में रहता है। वह एक कंपनी में बतौर सुपरवाइजर की नौकरी करता है। उसने घर के सामने एक किरयाना की दुकान खोली हुई है, जिस पर उसकी पत्नी बैठती है।
कुछ देर बाद एक्टीवा को फिर से चेक किया तो उसमें रखा कैश गायब था
26 मार्च की दोपहर करीब 3 बजे वह दुकान पर अकेला था। इसी दौरान वहां दो युवक सामान लेने आए। उनको सामान दे दिया। इसके बाद उसकी पत्नी दुकान पर आ गई। करीब 5 मिनट बाद वह अपनी दुकान से 2 लाख कैश लेकर जाने लगा। कैश में सभी 500-500 के नोट थे। उसने कैश को एक्टिवा की डिग्गी में रख लिया था। जब वह चलने लगा तो उक्त दोनों युवकों ने उससे लिफ्ट मांगी। जिन्हें लिफ्ट दी और उन्होंने पट्टीकल्याणा जाने की बात कही। रास्ते में सीएनजी पंप और 70 माइल ढाबा के बीच उसकी आंखों में जलन हुई। उसने एक्टिवा रोक कर पानी से अपनी आंखों साफ की। इसके बाद वे वहां से फिर से चल पड़े। पट्टीकल्याणा पुल के पास दोनों युवकों को छोड़ दिया। कुछ देर बाद एक्टीवा को फिर से चेक किया तो उसमें रखा कैश गायब था।
यह भी पढ़ें : गरमी के मौसम में ऐसे करें बेबी केयर
यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री ने ‘जोगिया’ का पोस्टर व टीज़र जारी किया