पानीपत शहर में मिले दो अज्ञात शव

0
244
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। शहर में अलग अलग स्थानों पर दो अज्ञात शव मिले हैं, जिनमें एक करीब 12 वर्षीय किशोर का शव शहर के सर्कस ग्राउंड के पास गंदे नाले से मिला और एक करीब 35 वर्षीय व्यक्ति का शव नामुंडा नहर से मिला। मौके पर पहुंची संबंधित थाना पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए बच्चे के लोअर की जेब से तिरंगा मिला और उसके हाथ पर राखी बंधी हुई है।

नहीं हुई शिनाख्त

हालांकि जांच के दौरान मृतकों के कपड़ों से किसी भी प्रकार का ऐसा दस्तावेज नहीं मिला, जिससे उनकी पहचान हो सके। शवों को सिविल अस्पताल भिजवाया गया, जहां पंचनामा भरवा कर वे शवगृह में रखवा दिए गए। पुलिस ने दोनों की पहचान के लिए सोशल मीडिया के जरिए सभी थाना पुलिस समेत पड़ोसी जिलों की पुलिस को भी फोटो शेयर कर दिए, ताकि उनके परिजनों तक खबर पहुंच सके।

ये भी पढ़ें : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले में नौवीं बार फहराया तिरंगा 

ये भी पढ़ें : 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पानीपत में सीएम मनोहर लाल खट्‌टर ने और रामचंद्र जांगड़ा ने फराया तिरंगा