जिला स्तरीय साइंस प्रश्नोत्तरी में आईबी पीजी कॉलेज की दो टीमें चयनित

0
305
Panipat News/Two teams of IB PG College selected in District Level Science Quiz
Panipat News/Two teams of IB PG College selected in District Level Science Quiz
आज समाज डिजिटल, पानीपत: 
पानीपत। आर्य पीजी कॉलेज के वनस्पति विभाग व हरियाणा स्टेट काउंसिल फॉर साइंस इन्नोवेशन एंड टेक्नोलॉजी के तत्वावधान में एक जिला स्तरीय साइंस प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में मेडिकल नॉन मेडिकल वह कंप्यूटर साइंस के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में जिले के 10 कॉलेजों के लगभग 200 विद्यार्थियों ने भाग लिया, सबसे पहले विद्यार्थियों के मध्य स्क्रीनिंग टेस्ट हुआ व चयनित विद्यार्थियों को क्विज में भाग लेने का अवसर मिला। क्विज फाइनल राउंड में स्क्रीनिंग के बाद आठ टीमें पहुंची वह जिसमें से पहली पांच टीमों को जोनल स्तरीय क्विज कंपटीशन में भाग लेने का मौका मिलेगा।

क्विज की तैयारी करवाने में प्रो. सिमरन ने अहम भूमिका निभाई

जोनल स्तरीय प्रतियोगिता के लिए दो टीमें आईबी पीजी कॉलेज पानीपत, एक टीम आर्य पीजी कॉलेज, एक टीम गीता डिग्री कॉलेज शेरा व एक टीम देशबंधु गुप्ता राजकीय महाविद्यालय चयनित हुई। आईबी कॉलेज प्राचार्य डॉ अजय गर्ग ने विद्यार्थियों के इस अच्छे प्रदर्शन पर कॉलेज में आने पर उनका उत्साहवर्धन किया तथा साथ साथ उन्हें जोनल लेवल पर अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया रसायन विभागाध्यक्ष प्रो. रंजना शर्मा ने विद्यार्थियों को जोनल लेवल पर सिलेक्ट होने के लिए बधाई दी व वह साथ ही उन्हें भविष्य में कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरणा दी। उन्होंने बताया कि हर साल आई बी कॉलेज के विद्यार्थी जोनल लेवल के लिए सिलेक्ट होते हैं व जोनल लेवल पर भी अच्छा प्रदर्शन करते हैं विद्यार्थियों को इस क्विज की तैयारी करवाने में प्रो. सिमरन ने अहम भूमिका निभाई।

ये भी पढ़ें: एटीएम कार्ड बदलकर व्यक्ति के अकाउंट से निकाले 48 हजार रुपये

ये भी पढ़ें: भा.कृ.अनु.प.-गन्ना प्रजनन संस्थान क्षेत्रीय केन्द्र में 12 अक्तूबर को गन्ना विकास मेले का आयोजन