ट्रेन को चपेट में आने से दो रेलवे कर्मचारियों की मौत

0
349
Panipat News/Two railway employees died after being hit by a train
Panipat News/Two railway employees died after being hit by a train
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। समालखा के पास रेलवे लाइन पर काम करते हुए बड़ा हादसा हो गया लाइन पर काम कर रहे 2 कर्मचारी की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई दोनो के रेल चपेट में आने से टुकड़े टुकड़े हो गए मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य हस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है। जानकारी देते हुए ऑफिस सुप्रीडेंट रणदीप सिंह ने बताया कि समालखा रेलवे स्टेशन से लगभग एक किलोमीटर मंडी फाटक के पास चडीगढ़ से दिल्ली जाने वाली डाउन लिंक पर लाइनों के नीचे सलीपर बदलने का कार्य चल रहा था तभी समालखा रेलवे स्टेशन से फोन से मध्यम से सूचना मिली की डाउन लिंक लाइन जिस पर कार्य चल रहा है।

शवों को शव गृह में रखवाकर आगामी जांच शुरू कर दी है

उस पर रन थ्रू सचखंड ट्रेन आ रही है तभी कार्य कर रहे सभी कर्मचारी कार्य छोड़कर उप लिंक पर पहुंच गए तभी उप लिंक पर भी दुर्ग एक्सप्रेस सुपर फास्ट ट्रेन आ गई जिसकी चपेट में आने से सिनियर सेक्शन इंजीनियर दिनेश और एस एन टी विक्रम दोनो ट्रेन की चपेट में आ गए। जिससे दोनो की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार 45 वर्षीय दिनेश मूल रूप से बिहार का रहने वाला है। वही 37 वर्षीय विक्रम मूल रूप से पानीपत के गांव खोजकीपुर का रहने वाला है, दोनों फिलहाल समालखा के रेलवे कालोनी में रहते है दोनो की एक एक बेटे के पिता थे। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवाकर आगामी जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: किशोरियों में विटामिन डी की समस्या का समाधान खोजेगी हकेवि की टीम

ये भी पढ़ें :करनाल जिला उपायुक्त व जिला पुलिस अधीक्षक ने किया मतदान केंद्रों का दौरा

Connect With Us: Twitter Facebook