आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। आर्य पीजी कॉलेज की दो होनहार छात्राओं शैली और कीर्ति का चयन वॉलीबाल खेल कोटे से यूपी पुलिस में हुआ है। दोनों बेटियों का महाविद्यालय प्रांगण पहुंचने पर प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने मिठाई खिलाकर स्वागत किया व चयनित होने पर बधाई दी। साथ ही उन्होंने इस शानदार अवसर पर कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.नरेश सैनी सहित सभी स्टॉफ सदस्यों को बधाई दी।
भारतवर्ष से 10 कैंडिडेट को ही चुना गया
जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने बताया कि महाविद्यालय की बीए प्रथम वर्ष की शैली व बीए द्वितीय वर्ष की कीर्ति ने 30 व 31 मार्च को लखनऊ में आयोजित ट्रायल में भाग लिया था, जिसमें पूरे भारतवर्ष से 27 कैंडिडेट का लिस्ट में चयन हुआ था, जिसमें पूरे भारतवर्ष से 10 कैंडिडेट को ही चुना गया, जिसमें दो छात्राएँ आर्य कॉलेज की हैं।
उन्होंने कहा कि यह हम सभी के लिए गर्व की बात है हमारी बेटियां आज पूरे देश में नाम रोशन कर रही है। बेटियां आज प्रत्येक क्षेत्र में कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रही है। इस शानदार उपलब्धि के लिए दोनों बेटियों के अभिभावकों व कोच ने भी सभी को बधाई दी। इस मौके पर कोच मामिनी सैनी, राजेश टुर्ण, राजेंद्र देशवाल सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : मोटापे की सर्जरी से डायबिटीज के साथ लिवर रोगों में भी राहत
यह भी पढ़ें : अपने दांतों व मसूड़ों का ऐसे रखें ख्याल
यह भी पढ़ें : प्रत्येक व्यक्ति अपने जन्मदिन पर एक पौधा लगाए–एसएचओ