सेंट जेवियर हाई स्कूल की दो खिलाड़ी कराटे स्कूली प्रतियोगिता के लिए रवाना

0
384
Panipat News/Two players of St. Xavier's High School leave for Karate school competition
Panipat News/Two players of St. Xavier's High School leave for Karate school competition
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। 55वीं राज्य स्तरीय स्कूल क्रीड़ा प्रतियोगिता जिसका आयोजन फरीदाबाद में 23 से 25 दिसंबर  तक हरियाणा शिक्षा विभाग के तत्वाधान में किया  जाएगा। सेंट जेवियर हाई स्कूल के प्राचार्य डॉ. अनुज सिन्हा ने बताया कि हमारे विद्यालय की दो  प्रतिभाशाली छात्राएं तेजस्विनी अंडर 14 के  30 किलोग्राम और अंशु जागलान अंडर-17 के 60 किलोग्राम में पानीपत जिले की ओर से राज्य स्तरीय  प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी। दोनों खिलाड़ियों को उक्त प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं देकर रवाना किया गया। इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा व खेल संयोजक विकास शर्मा, संयोजक आशीष जैन, संयोजिका नीलिमा श्रीधर, संयोजिका शिल्पी जैन, कराटे कोच संजीव तोमर, थ्रोबॉल कोच मुकेश आदि मौजूद रहे।