Two More Accused of Injury Arrested : दो भाईयों पर बर्फ तोड़ने वाले सुए व डंडों से हमला कर गंभीर चोट मारने के और दो आरोपी गिरफ्तार

0
202
Panipat News-Two More Accused of Injury Arrested
Panipat News-Two More Accused of Injury Arrested

Aaj Samaj (आज समाज),Two More Accused of Injury Arrested,पानीपत: भावना चौक के पास घर में घूसकर दो सगे भाइयों पर बर्फ तोड़ने वाले सुए व डंडों से हमला कर गंभीर चोट मारने के मामले में थाना शहर पुलिस ने बुधवार देर शाम और दो आरोपी रजत पुत्र विनोद निवासी खेल बाजार व कृष्ण गोपाल पुत्र अमर सिंह निवासी अमर भवन चौक को गिरफ्तार किया। थाना शहर प्रभारी इंस्पेक्टर जाकिर हुसैन ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एक डंडा बरामद कर पुलिस टीम ने पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को वीरवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया। इंस्पेक्टर जाकिर हुसैन ने बताया कि मामले में तीन आरोपी हिमांशु पुत्र सुरेश निवासी दिल्ली, सुमित पुत्र प्रेम निवासी सेठी चौक व सागर पुत्र कृष्ण निवासी अमर भवन चौक को गत दिनों गिरफ्तार कर जिनके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एक चाकू व एक डंडा बरामद कर तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा चुका है।

 

यह है मामला

थाना शहर में अमर भवन चौक निवासी रमेश पुत्र जोगिन्द्र ने शिकायत देकर बताया था कि वह 9 जून की सायं बाइक पर दुकान से घर जा रहा था। रास्ते में कृष्ण गोपाल अपनी पत्नी रानी के साथ अपनी दुकान के बाहर गली में खड़ा था। दोनों ने उसकी बाइक रुकवा ली और गाली गलौज कर कहासुनी शुरू कर दी। कृष्ण ने अपनी दुकान से बिंडा उठाकर उसके सिर में मारा। डर के मारे वह अपनी बाइक लेकर घर आ गया। इसके थोड़ी देर बाद आरोपी कृष्ण गोपाल अपने बेटे सागर व अपने साथी रजत पुत्र विनोद, सुमा पुत्र प्रेम, हिमांशु व अन्य तीन-चार लड़को को साथ लेकर राड, बिंडे व बर्फ तोड़ने वाले सुए से लैस होकर उसके घर में घुस गए।

 

आरोपी उसको मरा हुआ समझकर घर से चले गए

आरोपी कृष्ण ने उसको पकड़ लिया व आरोपी सौरव व सुमा ने बर्फ तोड़ने वाल सुआ घोप दिया व इनके अन्य आथियों ने बिंडो से चोट मारी। वह जमीन पर गिर गया तो आरोपी उसको मरा हुआ समझकर घर से चले गए। रास्ते में गली में उसका भाई शिव मिला तो आरोपियों ने उसके ऊपर भी हमला कर दिया। आरोपियों ने उसके भाई शिव को भी रॉड, बिंडे व बर्फ तोड़ने के सुआ से चोट मारी। भीड़ को इकट्ठा होते देख सभी आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। परिजन इलाज के लिए दोनों को सिविल अस्पताल लेकर गए। ज्यादा चोट होने के कारण बाद में परिजनों ने दोनों भाईयों को जिला के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। रमेश की शिकायत पर थाना शहर में मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।