बाइक सवार दो बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर दूधिए से लूटे 1.26 लाख रुपए

0
195
आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। जिले के डिडवाड़ी गांव के मोड़ पर अपाचे बाइक सवार दो बदमाशों ने एक दूधिए से पिस्तौल पिस्तौल के बल पर 1.26 लाख रुपए की नगदी लूट ली। लूटपाट से पहले दूधिया भागने लगा तो वह फिसल गया और नीचे गिर गया। इस दौरान बदमाशों ने उसके सिर पर चाकू और पिस्तौल की बट से हमला करके उसे घायल कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। वारदात की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर बदमाशों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

रेत पड़ा होने की वजह बाइक फिसल गई और नीचे गिर गया दूधिया

जानकारी मुताबिक इसराना थाना पुलिस को दी शिकायत में डिडवाड़ी निवासी तेजबीर ने बताया कि वह दूध बेचने का काम करता है। बुधवार रात को वह पानीपत से गोहाना रोड डिडवाड़ी मोड़ अपने घर जा रहा था। करीब सवा 12 बजे जब वह पावर हाउस के नजदीक पहुंचा तो वहां अचानक दो युवक सामने आ गए, जिन्होंने उसकी बाइक रुकवा ली। बाइक रुकवाने के बाद बदमाश बोले कि जो कुछ भी है, सब निकाल दे। दूधिए ने कहा कि वह निकाल रहा है। बाइक साइड में लगाने दो। वह बाइक साइड में लगाने लगा तो चंद कदमों की दूर पर आगे निकलते ही उसने बाइक भगाने की कोशिश की, मगर आगे रेत पड़ा होने की वजह बाइक फिसल गई और वह नीचे गिर गया।

सिर में चाकू व पिस्तौल की बट मारी

इसके बाद दूधिया उठकर वहां से पैदल भागा भी, मगर बदमाशों ने उसका कुछ दूरी तक पीछा किया और उसे पकड़ लिया। इसके बाद बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया। उसके सिर में चाकू व पिस्तौल की बट मारी। उसके मुंह में पिस्तौल ठूंस दी और मारपीट करते हुए उसकी जेब से 1.26 लाख की नकदी लूट ली। लूटपाट करने के बाद बदमाश अपनी अपाचे बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर बदमाशों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन