आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत: समालखा में आए दिन चैन स्नैचिंग की हो रही घटनाएं त्योहारों को फीका ना कर दें। बुधवार को भी पड़ाव एरिया में बाजार से खरीदारी कर लौट रही बुजुर्ग महिला के गले से बाईक सवार दो बदमाश चैन झपट कर फरार हो गए। कुछ लोग उनके पीछे भी दौड़े लेकिन बदमाश निकलने में कामयाब रहे। इससे दो दिन पहले भी एक महिला को सम्मोहित कर दो व्यक्ति आभूषण व हजारों की नगदी ठग चुके हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।

झपटा मारकर गले से सोने की चैन तोड़ ली

पीड़ित बुजुर्ग महिला उर्मिला शर्मा ने बताया कि वह दोपहर को बाजार से सामान खरीदकर करीब दो बजे वापिस लौट रही थी। पड़ाव एरिया मेें शिव मंदिर वाली गली के पास सामने से सफेद रंग की एक बाइक पर दो युवकों में से एक ने झपटा मारकर उसके गले से सोने की चैन तोड़ ली। बाईक चालक ने हेलमेट पहना हुआ था जबकि पीछे बैठे युवक ने रूमाल से चेहरे को छिपा रखा था। भागने के चक्कर में उनकी बाईक गली में खड़ी स्कूटी से भी टकराई और शोर सुनकर बाहर निकले कुछ लोगों ने उन्हें पकड़ने का भी प्रयास किया, लेकिन वो सफल ना हो सके। स्कूटी से टकरनो के कारण एक बदमाश का हेलमेट भी गिर गया था। इसके बाद उन्होंने 112 नम्बर पर पुलिस को घटना के बारे में सूचित किया।

सीसीटीवी खंगालते हुए आरोपियों की तलाश तेज कर दी

चौकी पुलिस व सीआईए की टीमें मौके पर पहुंची और सीसीटीवी खंगालते हुए आरोपियों की तलाश तेज कर दी। चौकी इंचार्ज महावीर सिंह का कहना है कि घटना की जांच कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। त्योहारों में वारदात को अंजाम देने में लगे चैन स्नैचर- त्योहार का मौसम चल रहा है और शहर में रौनक है। अन्य दिनों की अपेक्षा भीड़भाड़ भी अधिक है और आमजन त्योहारों को देखते हुए खरीददारी करने में लगा है। इनमें महिलाओं की संख्या अधिक है। इसी का फायदा उठाते हुए चैन स्नैचर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। वहीं पुलिस ने भी लोगों से सहयोग करने और संदिग्ध की सूचना उन्हें देने की अपील की है।

ये भी पढ़ें :बिजली का कनेक्शन कटने का मैसेज भेज लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं साइबर अपराधी

ये भी पढ़ें :अगर किसी भूखे को खाना खिलाना राजनीतिक स्टंट है तो वह ऐसे स्टंट हमेशा करते रहेंगे: गर्ग

ये भी पढ़ें :इको फ्रेंडली दिवाली मनाने के लिए एनडीआरआई ने की अनूठी पहल

ये भी पढ़ें : डीसी ने किया पंचायत समिति के नामांकन कार्यों का निरीक्षण

Connect With Us: Twitter Facebook