चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के दो सदस्य काबू 

0
219
Panipat News/Two members of the gang who carried out the theft incident were arrested
Panipat News/Two members of the gang who carried out the theft incident were arrested
  • 11 वारदातों का खुलासा; चोरीशुदा 7 बाइक, एक एक्टिवा, एक एलईडी व 8 मोबाइल फोन बरामद
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत: सीआईए थ्री की टीम ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के दो आरोपियों को बीती देर साय गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। आरोपी पिछले डेढ़ माह से बाइक चोरी व घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देने में सक्रिय थे। पूछताछ में आरोपियों से चोरी की 11 वारदातों का खुलासा हुआ। आरोपियों की पहचान सौरभ पुत्र सतीश निवासी भोला चौक व मनोज पुत्र सुंदर लाल निवासी हरिसिंह चौक तहसील कैंप के रूप में हुई।

आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया

सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत आईपीएस के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा अपराधिक वारदातों पर अंकुश लगा आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत सीआईए थ्री की टीम मंगलवार सायं गश्त के दौरान जीटी रोड पर मलिक पेट्रोल पंप के पास मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली की संदिग्ध किस्म के दो युवक एक स्पलेंडर बाइक पर एमजेआर चौक की और से जीटी रोड मलिक पेट्रोल की तरफ आ रहे है। बाइक चोरी की होने की संभावना है।

बाइक सवार दोनों आरोपी युवकों को काबू कर पूछताछ की

पुलिस टीम ने सेक्टर 25 के नजदीक गंदा नाला पुलिया पर नाकाबंदी कर बाइक सवार दोनों आरोपी युवकों को काबू कर पूछताछ की तो आरोपियों ने उक्त स्पलेंडर बाइक गत 26 मार्च को सनौली रोड पर एक बिजली की दुकान के बाहर से चोरी करने बारे स्वीकारा। बाइक चोरी की वारदात बारे थाना चांदनी बाग में पवन पुत्र वेद प्रकाश निवासी अशोक विहार कॉलोनी पानीपत की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है। इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि गहनता से पूछताछ करने पर आरोपियों ने जिला में अलग-अलग स्थान से बाइक चोरी की 7 व घरों में चोरी की 3 अन्य वारदातों को अंजाम देने बारे स्वीकार किया । उक्त वारदातों बारे थाना चांदनी बाग, थाना शहर, थाना किला, थाना सेक्टर 13/17, थाना तहसील कैंप व थाना पुराना औद्योगिक में मुकदमें दर्ज है।

चोरीशुदा बाइक व सामान को सेक्टर 13-17 में खंडहर पड़े एक कोठड़े में छुपाकर रखते थे

इंस्पेक्टर अंकित ने बताया पूछताछ में आरोपियों से खुलासा हुआ दोनों नशा करने के आदी है। नशे की लत पूरी करने के लिए पैसों की जरूरत पड़ी तो दोनों आरोपियों ने मिलकर बाइक चोरी समेत घरों में चोरी की वारदातो को अंजाम देना शुरू कर दिया। आरोपी शहर में विभिन्न स्थानों से बाइक चोरी व घरों से सामान चोरी कर सेक्टर 13/17 में खंडहर पड़े एक कोठड़े में छुपा कर रखते थे। पुलिस टीम ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरीशुदा 6 बाइक, एक एक्टिवा, एक एलईडी व 8 मोबाइल फोन कोठड़े से बरामद की। आरोपियों ने मकान से चोरी किये 8 हजार रूपए नशा करने में खर्च कर दिए।

दोनों आरोपियों का पहले भी रहा है आपराधिक रिकॉर्ड   

इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि दोनों आरोपियों का पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड होना पाया गया है। आरोपी सौरभ के खिलाफ चोरी की वारदातों के जिला के विभिन्न थानों में 15 मुकदमे दर्ज है और आरोपी मनोज पर आर्म्स एक्ट का एक मुकदमा दर्ज है। आरोपी सौरभ गत फरवरी में व आरोपी मनोज गत मार्च में पानीपत जेल से बेल पर बाहर आया था। इंस्पेक्टर अंकित ने बताया दोनों आरोपियों के कब्जे से चोरी की 7 बाइक, एक एक्टिवा, एक एलईडी व 8 मोबाइल फोन बरामद कर गहनता से पूछताछ करने बाद पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को बुधवार को न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

आरोपियों से निम्न वारदातों का खुलासा हुआ

1.  दोनों आरोपियों ने मिलकर 26 मार्च को सनौली रोड पर बिजली की दुकान के बाहर से पवन पुत्र वेद प्रकाश निवासी अशोक विहार कॉलोनी की स्पलेंडर बाइक चोरी की। पवन की शिकायत पर थाना चांदनी बाग में मुकदमा दर्ज है।
2. दोनों आरोपियों ने मिलकर 2 अप्रैल को सेक्टर 25 में सतीश तायल के घर के बाहर से उसकी एचएफ डीलक्स बाइक चोरी की। थाना चांदनी बाग में सतीश की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
3.  दोनों आरोपियों ने मिलकर 6 अप्रैल को सलारगंज गेट के पास फोटो स्टेट की दुकान के सामने से यमुना एनक्लेव निवासी अशोक अरोड़ा की एक्टिवा चोरी की। थाना शहर में अशोक अरोड़ा की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
4. दोनों आरोपियों ने मिलकर 27 मार्च को आर्शीवाद अस्पताल के बाहर से मतलौडा निवासी अनमोल पुत्र विजय की स्प्लेंडर बाइक चोरी की। थाना शहर में अनमोल की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
5. दोनों आरोपियों ने मिलकर 3 अप्रैल को सेक्टर 13/17 से समालखा की शिव कॉलोनी निवासी प्रवीन पुत्र पाले राम की स्प्लेंडर बाइक चोरी की। थाना सेक्टर 13/17 में प्रवीन की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
6. दोनों आरोपियों ने मिलकर 6 अप्रैल की रात अशोक विहार कॉलोनी में मेहरद्दीन पुत्र आमिर के घर के बाहर से उसकी बजाज डिस्कवर बाइक चोरी की। थाना किला में मेहरद्दीन की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
7. दोनों आरोपियों ने मिलकर 24 मार्च की रात मनमोहन नगर में इरफान पुत्र करीमुल्ला के घर के बाहर से उसकी स्पलेंडर बाइक चोरी की। थाना किला में इरफान की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
8.  दोनों आरोपियों ने मिलकर 17 मार्च को हरि नगर में कपिल पुत्र सुखबीर के घर के बाहर से उसकी स्पलेंडर बाइक चोरी की। थाना पुराना औद्योगिक में कपिल की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
9.  दोनों आरोपियों ने मिलकर 3 अप्रैल की रात अशोक विहार कॉलोनी में शिवम पुत्र पवन के मकान से 4 मोबाइल फोन व 5 हजार रूपए चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया। थाना किला में शिवम की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
10. दोनों आरोपियों ने मिलकर 5 मार्च की रात विजय नगर में शंकी पुत्र राकेश के मकान से 3 मोबाइल फोन व पर्स चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया । पर्स में 8 हजार रूपए, क्रेडिट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस व अन्य जरूरी कागजात थे। थाना तहसील कैंप में शंकी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
11.  दोनों आरोपियों ने मिलकर 4 अप्रैल को नूरवाला की जसबीर कॉलोनी में अमनदीप पुत्र सुरजीत के मकान से  एक एलईडी, एक गैस सिलेंडर, बर्तन व 3 कंबल चोरी किये। थाना तहसील कैंप में अमनदीप की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।