बाइक चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार  – चोरी की 4 बाइक बरामद

0
1150
Panipat News/Two members of bike thief gang arrested
Panipat News/Two members of bike thief gang arrested
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। सीआईए थ्री की टीम ने बाइक चोर गिरोह के दो आरोपियों को काबू कर उनके कब्जे से चोरी की 4 बाइक बरामद की है। आरोपियों की पहचान सादिक निवासी मालैंडी शामली यूपी हाल अशोक विहार कालोनी व दिनेश निवासी डाबर कालोनी पानीपत के रूप में हुई है। सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अंकित ने बताया शनिवार को गश्त के दौरान उनकी एक टीम थाना सनौली रोड पर मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि संदिग्ध किस्म के दो युवक एक प्लेटीना बाइक पर सवार होकर पानीपत से काला आंब मोड़ होते हुए यूपी कर तरफ जाएंगे। युवकों के पास बाइक चोरी की होने की संभावना है।

सौरभ निवासी डाचर करनाल की शिकायत पर मुकदमा दर्ज

पुलिस टीम ने तुंरत सनौली रोड काला आंब मोड़ पर नाकाबंदी कर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की जांच शुरू कर दी। कुछ देर बाद दो युवक एक प्लेटीना बाइक पर पानीपत की तरफ से आते दिखाई दिए। पुलिस टीम ने नाके पर रोक कर पूछताछ की तो युवकों ने अपनी पहचान सादिक पुत्र मुस्तकीम निवासी मालैंडी शामली यूपी हाल अशोक विहार कालोनी व दिनेश पुत्र जगदीश निवासी डाबर कालोनी पानीपत के रूप में बताई। बाइक के कागजात मांगने पर दोनों युवक बहाने बाजी करने लगे। गहनता से पूछताछ की तो आरोपियों ने उक्त बाइक 10 दिन पहले बस स्टेंड के पास सिटी हार्ट होटल के सामने से चोरी करने बारे स्वीकारा। बाइक चोरी की वारदात बारे थाना शहर में सौरभ निवासी डाचर करनाल की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।

दोनों नशा करने के आदी

इंस्पेक्टर अंकित ने बताया गहनता से पूछताछ में आरोपियों से खुलासा हुआ कि दोनों नशा करने के आदी है। नशे की लत पूरी करने के लिए पैसो की जरूरत पड़ी तो दोनों आरोपियों ने मिलकर बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया। आरोपी विभिन्न स्थानों से बाइक चोरी कर सैक्टर 13 में बद पड़े एक कोठड़े में छुपाकर खड़ी कर देते थे। आरोपी शनिवार को चोरीशुदा प्लेटीना बाइक पर सवार होकर बेचने की फिराक में यूपी में जा रहे थे। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की कुल 4 बाइक बरामद कर पूछताछ करने के बाद पुलिस टीम ने आरोपियों को रविवार को न्यायालय में पेश किया जहा से दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

बाइक चोरी की निम्न वारदातों का खुलासा हुआ 

1. दोनों आरोपियों ने मिलकर 14 अक्तूबर को पानीपत बस स्टेंड के पास सिटी हार्ट होटल के सामने से सौरभ निवासी डाचर करनाल की प्लेटीना बाइक चोरी की। थाना शहर में सौरभ की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
2. दोनों आरोपियों ने मिलकर 15 अक्तूबर को सन्नी इंटर प्राइजेज के बाहर से शैंकी निवासी एनएचबीसी पानीपत की पैशन बाइक चोरी की। थाना किला में शैंकी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
3. दोनों आरोपियों ने मिलकर 17 अक्तूबर को हनुमान कालोनी निवासी राहुल की स्पलेंडर बाइक चोरी की। थाना किला में राहुल की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
4. दोनों आरोपियों ने मिलकर 16 अक्तूबर को सनौली रोड से सचिन बंसल निवासी सनौली रोड पानीपत की सीडी डिलक्स बाइक चोरी की। थाना चांदनी बाग में सचिन की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।

ये भी पढ़ें : दीवाली के त्यौहार पर प्रबंधक थाना को कानून-व्यवस्था बनाने के लिए दिए निर्देश

ये भी पढ़ें : करनाल में पूर्व सरपंच पर चली चार गोलियां

Connect With Us: Twitter Facebook