आज समाज डिजिटल, Panipat News:

 

 

पानीपत। जिले में चोरी, लूट और ठगी की वारदात दिनोदिन बढ़ती जा रही है। शहर में लूट और ठगी की दो वारदात सामने आई है। पहले मामले में इसराना के गांव काकोदा के पास सोमवार रात लुटेरों ने दो तूड़ी वालों से मारपीट करके लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने सड़क पर कांटेदार झाड़ियां डालकर रास्ता रोका था। झाड़ियों के नजदीक आने पर ट्रैक्टर की गति धीमी हुई तो छिपे हुए बदमाश सामने आए और मारपीट करके 1.50 लाख की नकदी लूट कर फरार हो गए। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को दी।

 

आरोपियों की तलाश शुरू

शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 379बी के तहत केस दर्ज करके उनकी तलाश व मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। इसराना थाना पुलिस को दी शिकायत में शहजाद ने बताया कि वह गांव कांधला जिला शामली यूपी का रहने वाला है। वह व उसका साथी रुकवान निवासी गढ़ी बेसिक पानीपत तूड़ी बेचने का काम करते हैं। बीती रात दोनों राजस्थान के जिला अलवर के गांव मालाखेडा से तूड़ी भरकर बलंदपुर खेड़ी जा रहे थे। रात 11 बजे के आसपास वे पानीपत के इसराना के गांव काकोदा के नजदीक पहुंचे।

 

पूछताछ के दौरान लूूट का माामला सामने आया

जहां गांव से पहले सड़क पर कांटेदार झाडियां पड़ी हुई थीं, जिसकी वजह से रास्ता रूका हुआ था। यह देख कर उसने अपने ट्रैक्टर की गति धीमी कर ली। इसी दौरान वहां करीब 8-10 लोग आ धमके, जिन्होंने दोनों के ट्रैक्टर को रूकवा लिया। इसके बाद उनके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। मारपीट करने के दौरान बदमाशों ने उनसे 1.50 लाख की नकदी लूट ली और मौके से फरार हो गए। इसराना थाना पुलिस नेेे गत सायं गस्त के दौरान  इरफान, कुर्बान, माहिर व जमसेद निवासी गांव गढ़ी बेसक पानीपत समेत इरफान निवासी गढी भरल (करनाल) व ट्रैक्टर मिला। उक्त आरोपियों सेेे पूछताछ के दौरान लूूट का माामला सामने आया।

 

मजदूर को साइबर ठगों ने अपना निशाना बनाया

दूसरे मामले में समालखा कस्बे के गांव मच्छरौली स्थित एक इंडस्ट्री में काम करने वाले मजदूर को साइबर ठगों ने अपना निशाना बना लिया। समालखा थाना पुलिस को दी शिकायत में धर्मेंद्र ने बताया कि वह जिला मुज्जफरनगर यूपी का रहने वाला है। वह समालखा के भापरा गांव में रहता है। 12 जून की दोपहर करीब 12.40 बजे वह एचडीएफसी बैंक की एटीएम मशीन पर रुपए निकलवाने गया था, क्योंकि उसने अपने गांव जाना था। उसने मशीन में डेबिट कार्ड डाला, लेकिन पूरी प्रक्रिया करने के बाद भी खाते से रुपए नहीं निकले।

 

कई ट्रांजेक्शन से 90 हजार रुपए निकलने के मैसेज आए

इसके चलते एटीएम बूथ में खड़े युवकों ने मदद करने की बात कहते हुए उससे कार्ड ले लिया। हाथों ही हाथों में उन्होंने कार्ड बदल दिया। उन्होंने बदला हुआ कार्ड मशीन में डालकर एक बार रुपए निकालने की कोशिश की, मगर नहीं निकले तो वे कार्ड देकर चले गए। कुछ देर बाद धर्मेंद्र के खाते से कई ट्रांजेक्शन से 90 हजार रुपए निकलने के मैसेज आए। सोमवार को बैंक से इस बारे में पता किया। इस दौरान सामने आया कि ठगों ने उक्त राशि कहीं खरीदारी में प्रयोग की है। इसके बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को दी।

 

 

 

ये भी पढ़ें : आदर्श आचार संहिता के अंतर्गत चावड़ी से हटाए गए अवैध पोस्टर तथा बैनर

ये भी पढ़ें : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को मिला तीन दिन का औद्योगिक प्रशिक्षण

ये भी पढ़ें : नगर पालिका महेंद्रगढ़ में वोट डालने के लिए 23 मतदान केंद्र बनाए

Connect With Us: Twitter Facebook