मामूली सी कहा सुनी पर दो दोस्तों पर चाकुओं से हमला

0
241
Panipat News/Two friends attacked with knives over minor altercation
Panipat News/Two friends attacked with knives over minor altercation
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। समालखा कस्बे में रेलवे रोड पर मोमोज लेने गए दो दोस्तों पर मोमोज की दुकान पर काम करने वाले वर्करों ने हमला कर दिया। दोनों दोस्तों ने मोमोज जल्दी पैक करने के बारे में कहा तो इसी बात पर उनकी कहासुनी हो गई। आईडिवदौरान वर्करों ने दोनों दोस्तों पर चाकुओं से हमला कर दिया। हमला करने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।

दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई

समालखा थाना पुलिस को दी शिकायत में साहिल ने बताया कि वह चंदन नर्सरी का रहने वाला है। 28 अक्टूबर को वह अपने दोस्त राकेश निवासी चुलकाना के साथ कार में सवार होकर समालखा रेलवे रोड गया था। जहां वे चाइना टाउन नामक दुकान पर मोमोज लेने के लिए रुके थे। उन्होंने मोमोज ऑर्डर कर दिए। कुछ देर प्रतीक्षा के बाद उसने दुकानदार को जल्द पैक करने के लिए कह दिया। यह बात सुनने के बाद दुकान पर काम करने वाला लड़का बोला कि क्या जल्दी है। इसी बात पर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई।

आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए

कहासुनी के दौरान वर्कर ने अपने हाथ में लिए हुए चाकू से उस पर वार करने की कोशिश की। पहले वार से साहिल किसी तरह बच गया। मगर इसी बीच उस वर्कर के साथ काम करने वाले दूसरे वर्कर ने भी चाकू से उस पर वार कर दिया। हमले में चाकू उसे दोनों हाथों पर लगे। उसके दोस्त राकेश के बाएं कंधे पर चाकू लगे। इतना ही नहीं, आरोपियों ने उन्हें पीटा भी। उन्हें घायल करने के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए। इसके बाद साहिल ने अपने दोस्त जयबीर को फोन कर मौके पर बुलाया और उसकी मदद से सिविल अस्पताल समालखा पहुंचे और उपचार करवाया।