Aaj Samaj (आज समाज),Two Drug Smugglers Arrested,पानीपत :सीआईए थ्री टीम ने माइनर सौदापुर पुल पर एक्टिवा सवार दो नशा तस्करों को 1 किलो 800 ग्राम गांजा सहित गिरफ्तार किया। सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि उनकी टीम शनिवार सायं गश्त के दौरान असंध रोड पर गांव सौंदापुर में मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली की संदिग्ध किस्म के दो युवक दो पहिया वाहन पर गांव जाटल से सौंदापुर होते हुए पानीपत जाएगे। युवकों के पास मादक पदार्थ होने की संभावना है।
पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता मानकर तुरंत माइनर सौंदापुर पुल पर नाकाबंदी कर संदिग्ध युवकों पर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ देर पश्चात एक एक्टिवा पर संदिग्ध किस्म के दो युवक गांव जाटल की ओर से आते हुए दिखाई दिए। पुलिस टीम ने एक्टिवा को नाके पर रूकवाकर पूछताछ की तो एक्टिवा चला रहे युवक ने अपनी पहचान प्रदीप उर्फ संजू पुत्र राजबीर निवासी उरलाना कला व एक्टिवा पर पीछे बैठ युवक ने सत्यवान पुत्र दुलिया निवासी वैसर के रूप में बताई जिसने अपने हाथ में प्लास्टिक की थैली पकड़ी हुई थी।
पुलिस टीम ने नियमानुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में आरोपियों की प्लास्टिक थैली की तलाशी ली तो थैली से गांजा बरामद हुआ। बरामद गांजा का वजन करने पर 1 किलो 800 ग्राम पाया गया। इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह दोनों शॉर्टकट तरीके से पैसे कमाने के लिए उक्त गांजा यूपी के कैराना में एक अज्ञात युवक से कम कीमत पर खरीदकर लाए थे। शनिवार को दोनों आरोपी एक्टिवा पर गांजा बेचने के लिए ग्राहक की फिराक में घूम रहे थे। आरोपियों के खिलाफ थाना पुराना औद्योगिक में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने रविवार को दोनो आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…
बैठक की अध्यक्षता शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने की (Chandigarh News) मेजर…
टै्रफिक पुलिस ने रोडवेज के प्रशिक्षु चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी (Rewari News)…