कार सहित दो नशा तस्कर गिरफ्तार  – 10 लाख रुपए कीमत की 143 किलो गांजा पत्ती बरामद

0
186
Panipat News/Two drug smugglers arrested with car
Panipat News/Two drug smugglers arrested with car
  • पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन में मार्गदर्शन में पानीपत पुलिस का नशा तस्करों पर कड़ा प्रहार
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। सीआईए टू पुलिस की टीम ने गांव पसीना कलां के पास नाकाबंदी कर एक कार सवार दो नशा तस्करों को काबू किया है। तस्करों से 143 किलो गांजा पत्ती बरामद हुई है। बरामद गांजा पत्ती की अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 10 लाख रुपए कीमत बताई जा रही है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान कुलदीप पुत्र रमेश निवासी गांजबड़ पानीपत व पवन पुत्र हरिराम निवासी नजफगढ़ दिल्ली के रूप में हुई है। सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों से खुलासा हुआ कि शार्टकट तरीके से पैसे कमाने की चाहत में दोनों आरोपी आंध्रप्रदेश से कम कीमत पर गांजा पत्ती को खरीदकर पानीपत आस पास के क्षेत्र में तस्करी करने के लिए लेकर आए थे।

 

Panipat News/Two drug smugglers arrested with car
Panipat News/Two drug smugglers arrested with car

दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर 10 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया

मादक पदार्थ तस्करी में संलिप्त आरोपियों के ठिकानों का पता लगा काबू करने के लिए पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया। जहां से 10 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि एसपी शशांक कुमार सावन के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा नशा तस्करी सहित अवैध धंधों में सलिप्त आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है। अभियान के दौरान सीआईए टू की टीम वीरवार को गश्त के दौरान गांव पसीना कलां के पास मौजूद थी। टीम को इसी दौरान इस बारे गुप्त सूचना मिली। पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता मानकर तुरंत गांव पसीना कलां के पास नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों पर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ देर बाद एक सफेद रंग की फोर्ड फिगो कार जीटी रोड की तरफ से आती हुई दिखाई दी।

प्लास्टिक के 5 कट्टों से 143 किलो गांजा पत्ती बरामद

पुलिस टीम ने कार को नाके पर रूकवाकर अंदर बैठे युवकों से पूछताछ की तो ड्राइवर सीट पर बैठे युवक ने अपनी पहचान कुलदीप पुत्र रमेश निवासी गांजबड़ पानीपत व साइड वाली सीट पर बैठे युवक ने पवन पुत्र हरिराम निवासी नजफगढ़ दिल्ली के रूप में बताई। पुलिस टीम ने नियमानुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में कार की तलाशी ली तो पिछली सीट व डिग्गी में रखे प्लास्टिक के 5 कट्टों से गांजा पत्ती बरामद हुआ। बरामद गांजा पत्ती का वजन करने पर 143 किलो पाया गया। कार सहित बरामद गांजा पत्ती को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपियों के खिलाफ थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गहनता से पूछताछ की तो आरोपियों से खुलासा हुआ की वह पानीपत आस पास के क्षेत्र में गांजा पत्ती को तस्करी करने के लिए आंध्रप्रदेश से 6 लाख रुपए में खरीदकर लाए थे।

ये भी पढ़ें : कुलविंदर कौर तथा वीरेंद्र सिंह स्ट्रोमैन ओपन पावर लिफ्टिंग पंजाब घोषित

ये भी पढ़ें :चारो साहब जादो और माता गुजरी कौर का शहीदी दिवस 25 दिसंबर को

ये भी पढ़ें :सर्दी-जुकाम-बुखार में फायदेमंद है ये देसी काढ़ा

 

 

ये भी पढ़ें : जिले की सभी ग्राम पंचायतों में होगा ग्राम जल एवं सीवरेज समितियों का पुर्नगठन

Connect With Us: Twitter Facebook