- बरामद अफीम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 3 लाख रूपए कीमत
Aaj Samaj (आज समाज),Drug Smugglers Arrested,पानीपत:पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत आईपीएस के मार्गदर्शन में कार्रवाही करते सीआईए टू की टीम ने शुक्रवार को चौटाला रोड पर दो नशा तस्करों को 900 ग्राम अफीम सहित गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की। आरोपियों की पहचान नरेश पुत्र अजमेर व गोविंद पुत्र तीर्थ राम निवासी गांव बास हिसार के रूप में हुई। बरामद अफीम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 3 लाख रूपए कीमत बताई जा रही है। आरोपी नरेश व गोविंद अफीम को झारखंड से कम कीमत पर खरीदकर तस्करी के लिए लेकर आ रहे थे। सीआईए टू पुलिस की टीम ने आरोपियों के मंसूबों को नाकाम करते हुए रास्ते में ही अफीम सहित गिरफ्तार कर लिया।
संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखनी शुरू कर दी
सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि नशा तस्करी की वारदातों पर अंकुश लगा आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत शुक्रवार को सीआईए टू की टीम गश्त के दौरान जीटी रोड पर सिवाह के पास मौजूद थी। इसी दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली कि हिसार के गांव बास निवासी नरेश पुत्र अजमेर व गोविंद पुत्र तीर्थ राम मादक पदार्थ बेचने का अवैध धंधा करते है। दोनों आरोपी एक बैग लेकर छाजपुर की और से पैदल चौटाला रोड होते हुए जीटी रोड की तरफ आएगे। आरोपियों के पास बैग में भारी मात्रा में मादक पदार्थ होने की संभावना है। सूचना को पुख्ता मानकर पुलिस टीम ने तुरंत चौटाला रोड पर स्टेडियम के पास पहुंचकर नाकाबंदी कर वहां से गुजरने वाले संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखनी शुरू कर दी।
न्यायालय में पेश कर 8 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया
कुछ देर पश्चात छाजपुर की और से संदिग्ध किस्म के दो युवक पैदल आते दिखाई दिए, एक युवक के हाथ में बैग था। पुलिस टीम ने पास आने पर दोनों आरोपी युवक को काबू कर पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान नरेश पुत्र अजमेर व गोविंद पुत्र तीर्थ राम निवासी गांव बास हिसार के रूप में बताई। पुलिस टीम ने नियमानुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में आरोपियों के बैग की तलाशी ली तो भारी मात्रा में अफीम बरामद हुई। बरामद अफीम का वजन करने पर 900 ग्राम पाया गया। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पूछताछ की तो आरोपियों ने उक्त अफीम झारखंड से कम कीमत पर खरीदकर लाने बारे स्वीकारा। इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि नशा तस्करों के ठिकानों का पता लगा काबू करने व गहनता से पूछताछ करने के लिए पुलिस टीम ने आरोपी नरेश व गोविंद को शनिवार को न्यायालय में पेश कर 8 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया।