आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। सीआईए थ्री की टीम ने मंगलवार को गुप्त सूचना पर कार्रवाही करते हुए अनाज मंडी विकास नगर रोड पर नाकाबंदी कर दो नशा तस्करों को 519 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया। बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब एक लाख रुपए कीमत बताई जा रही है। आरोपियों की पहचान रोनक निवासी पांची जाट्टान व प्रवीन निवासी वाल्मीकि मोहल्ला गन्नौर सोनीपत के रूप में हुई। सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों से खुलासा हुआ कि दोनों नशा करने के आदी है। चरस का सेवन करने व तस्करी के लिए दोनों आरोपी मिलकर चरस को हिमाचल प्रदेश से कम कीमत पर खरीदकर लाए थे।
आरोपी प्रवीन का पहले भी अपराधिक रिकार्ड
मंगलवार को दोनों आरोपी पानीपत में चरस को तस्करी करने की फिराक में घूम रहे थे। पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को चरस सहित गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर मादक पदार्थ तस्करी में संलिप्त आरोपियों के ठीकानों का पता लगाने व काबू करने के लिए पुलिस टीम ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों को बुधवार को न्यायलय में पेश किया। आरोपी प्रवीन का पहले भी अपराधिक रिकार्ड होना पाया गया है। आरोपी प्रवीन के खिलाफ मारपीट व एनडीपीएस एक्ट के तहत दो अलग-अलग मुकदमें सोनीपत के गन्नौर थाना में दर्ज है।
दोनों आरोपी युवकों की तलाशी ली तो चरस बरामद हुआ
सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि मंगलवार को उनकी एक टीम गश्त के दौरान जीटी रोड पर अनाज मंडी कट के पास मौजूद थी। टीम को गुप्त सूचना मिली की संदिग्ध किस्म के दो युवक राज नगर फाटक की ओर से विकास नगर की तरफ जाएंगे। युवकों के पास मादक पदार्थ होने की संभावना है। उक्त क्षेत्र की नाकाबंदी कर संदिग्ध युवकों की चेकिंग शुरू कर दी। दोनों युवकों को काबू कर पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान रोनक पुत्र सुमेर निवासी पांची जाट्टान व प्रवीन पुत्र सत्यवान निवासी वाल्मीकि मोहल्ला गन्नौर सोनीपत के रूप में बताई। पुलिस टीम ने नियमानुसार ड्यूटी मैजिस्ट्रेट की उपस्थिति में दोनों आरोपी युवकों की तलाशी ली तो चरस मादक पदार्थ बरामद हुआ। बरामद चरस का वजन करने पर 519 ग्राम पाया गया।
ये भी पढ़ें : सीएम मीडिया सलाहकार अमित आर्य ने पत्रकार नरेंद्र जोशी के पिता के निधन पर व्यक्त किया शोक
ये भी पढ़ें : साईबर क्राईम पर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन
ये भी पढ़ें : हिंदी भाषा को अपने व्यवहार में लागू करें – डॉ आर पी सैनी
ये भी पढ़ें : गौड़ कॉलेज में ‘विश्व मधुमेह दिवस’ पर लगा स्वास्थ्य जांच शिविर